Contents
Pradhan mantri awas yojana (PMAY Gramin and Urban) जानिये क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना? कौन कर सकता है आवेदन और कैसे चैक कर सकते हैं नाम?
दोस्तों देश के किसी भी आम आदमी की मुख्य जरुरत हैं रोटी, कपडा और मकान. जिस प्रकार रोटी और कपडे का होना जरुरी माना जाता है, मकान का होना भी उतना ही जरुरी है. जब सर के ऊपर छत होती तभी तो रोटी और कपड़ों की सही हिफाज़त हो सकेगी.
भारत में रहने वाले नागरिक का एक ही सपना होता है, कि उसका खुद का एक घर हो, जहाँ उसका परिवार सुरक्षित और संरक्षित महसूस करे, जहाँ वो ख़ुशी से रहे और जीवनयापन करे.
इसी उद्देश्य को पूरा करने की दृष्टि से भारत की केंद्र सरकार के द्वारा “Pradhan mantri awas yojana” (PMAY) का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य है कि भारत में रहने वाले परिवारों को उनके स्वयं के घर मिल सकें.
Mahabhulekh महाभूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) ऑनलाइन देखें mahabhulekh.maharashtra.gov.in
UP Bhulekh यूपी भूलेख, खसरा खतौनी, ऑनलाइन नक़ल upbhulekh.gov.in (उत्तर प्रदेश सरकार)
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य है कि २०२२ तक देशभर के सभी परिवारों को उनके अपने घर मिल सकें. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केन्द्रीय आवासीय और शहरी विकास मंत्रालय ने २०१८ में कई योजनाओं की शुरुआत की है. २०२० के पहले १ करोड़ घरों के निर्माण का कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक देशभर में ६८.५ लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है.
इस योजना को दो भागों में विभाजित कर इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है.
Pradhan mantri awas yojana urban (PMAY U) और दूसरा है Pradhan mantri awas yojana gramin (PMAY GRAMIN).
Pradhan mantri awas yojana gramin और शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित होती है, जबकि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की योजना संचालित होती है. दोनों के लिये सरकार के द्वारा अलग अलग पोर्टल तैयार किये गये हैं.
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं या फिर घर की मरम्मत करा सकते हैं. अगर आप इस योजना के तहत होम लोन लेते हैं तो आपको ३ प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी.
Check Pm ay List
कैसे चैक करें आवेदन के लिए अपना नाम?
ग्रामीण आवास योजना की सूची में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
स्टेप १: सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल पर जाएँ या फिर इस लिंक पर क्लिक करें https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx
आपके सामने यह पेज खुलेगा-
इस पेज पर गाढे हरे रंग की पट्टी पर दिए हुए मेनू में हितधारकों पर क्लिक करें जहाँ आपके सामने पूरी सूची प्रदर्शित होगी
इसमें सबसे पहले क्रम में दिए हुए IAY/PMAY लाभार्थी पर क्लिक करें. जिसके बाद यह पेज आपके सामने खुलेगा
यहाँ आपको अपना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दिया हुआ रजिस्ट्रेशन नम्बर डालना है, इसके बाद आप अगर इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपका नाम लाभार्थी सूची पर आजायेगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में कैसे चैक करें अपना नाम?
दिए गए चरणों का पालन करें
सबसे पहले आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएँ या फिर इस लिंक पर क्लिक करें
बीच में दी हुयी लालपट्टी पर छटवे स्थान पर लाभार्थी खोजें नाम के लिंक पर क्लिक करे.
इसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज आएगा, जहाँ पर आप अपने नाम को डालकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नहीं
निष्कर्ष
इस प्रकार से केंद्र सरकार के द्वारा बनायीं गयी यह योजना देश के प्रत्येक नागरिक को आवास प्रदान करने में मदद करने का एक जरिया है. इस योजना के माध्यम से देश के गरीबो को सबसे अधिक लाभ पहुंचाने का काम होगा. यह भारत की बहुत महत्वपूर्ण और जनउपयोगी योजना है, इस योजना के तहत देश का प्रत्येक नागरिक आवास पाने के क्रम में लाभ प्राप्त कर सकता है.