AnyRor Anywhere गुजरात सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है. जहां पर जमीन के सभी दस्तावेजों का विवरण प्राप्त होता है. National Informatics Centre (NIC) Gujarat द्वारा निर्मित एनी रोर एनीव्हेयर पोर्टल पर गाव नमुना 7/12 विगत या सातबारा ,गाव नमुना 8अ विगत,हक्क पत्रक फेरफार 135 D सभी उपलब्ध है.
AnyRor Anywhere के नए Updates
Revenue Department Government of Gujarat ने हाल ही में कुछ बदलाव इस पोर्टल में किए हैं-
वेबसाइट पर Rural और Urban को अब अलग कर दिया है .
Sub Registrar Deed Details (સબ-રજીસ્ટ્રાર દસ્તાવેજની વિગતો) सब रजिस्ट्रार के समक्ष की गई खरीदी बिक्री की संपूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.सब रजिस्टार के समक्ष की गई रजिस्ट्री की नकल यहां से हम pdf format में डाउनलोड कर सकते हैं.इस दस्तावेज में जमीन का नक्शा, जमीन का फोटो,खरीदी बिक्री करने वालों के फोटो सभी उपलब्ध है.
Any Ror @ Anywhere पोर्टल पर Property Tax Details (પ્રોપ્રર્ટી ટેક્ષની વિગત) का संपूर्ण विवरण मिल्कत नंबर के साथ प्राप्त होगा.
High Court/Civil Court Case Details (હાઇ કોર્ટ/સિવિલ કોર્ટ કેસની વિગત) का संपूर्ण विवरण Petitioner और Respondent नामों के साथ प्राप्त होगा.
Rural 7/12 utara Land Records online कैसे देखें ?
- Anyror.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाएं .लेकिन इस वेबसाइट पर जाने से पूर्व संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक समझ ले .
- ग्रामीण जमीनों का 7 12 देखने के लिए यहां क्लिक करें
- उदाहरण के लिए हम खेड़ा जिले का सातबारा उतारा देखते हैं. जहां से लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने खेड़ा सत्याग्रह की शुरुआत की थी.
- VF7 SURVEY NO DETAILS (ગા.ન.૭ ની વિગતો) टैब पर क्लिक करें .
- सबसे नीचे जिला तालुका ग्राम और सर्वे नंबर का सही चयन करें .
- गांव नमूना 7 12 एनीरोर आपके सामने है .
- इसी प्रकार आप 8अ विगत,हक्क पत्रक फेरफार 135 D भी प्राप्त कर सकते हैं .
Urban eMilkat 7/12 utara Land Records online कैसे देखें ?
- शहरी जमीनों का Land Record देखने के लिए यहां पर क्लिक करें – eMilkat
- यहां पर आपको जिला, सिटी सर्वे ऑफिस, वार्ड क्रमांक, सर्वे नंबर और सीट नंबर का चयन करना होगा.
- एनी रोर संपत्ति कार्ड का विवरण,મિલ્કત કાર્ડની વિગત आपके सामने है .
- Sub Registrar Deed Details कॉलम में जमीन के मालिक के आगे View Document पर आप क्लिक करते हैं तो आपको जमीन के दस्तावेज रजिस्ट्री की नकल मिल सकती है .
महत्वपूर्ण सूचना :
- अगर anyror.gujarat.gov.in वेबसाइट नहीं चल रही है तो हो सकता है इस समय सर्वर पर ज्यादा लोड है .कुछ समय पश्चात प्रयास करें .
- यह कंप्यूटर प्रिंट दस्तावेज केवल जानकारी हेतु है, जिसे आप आधिकारिक प्रति के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
- इससे अधिक जानकारी कि अगर आवश्यकता हो तो सब रजिस्टर कचहरी में संपर्क करें.