Contents
भू नक्शा यूपी के फायदे:
भू नक्शा यूपी वह ऑनलाइन वेब पोर्टल है जहां पर आप घर बैठे अपनी जमीन का या उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी व्यक्ति की जमीन का भूलेख मैप देख सकते हैं .यह सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू अभिलेख की जानकारी प्रदान करती है. भूलेख यूपी के माध्यम से जमीन का खसरा खतौनी जमाबंदी तो हम देख ही सकते हैं लेकिन उसके साथ हमारी जमीन के पड़ोस में या आसपास किस की जमीनें या फिर किस व्यक्ति के प्लॉट हैं यह जानकारी हम जमीन का नक्शा upbhunaksha.gov.in ऑनलाइन पोर्टल (bhu naksha up) से सहज प्राप्त कर सकते हैं.
Bhulekh Map की इस वेबसाइट पर बताई गई प्रति मात्र जानकारी के लिए है. इस जानकारी का न्यायालय में साक्ष्य के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है. भू नक्शा की प्रमाणित प्रति के लिए कृपया आपको जनपदीय अभिलेखागार कार्यालय में संपर्क करना होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस वेबसाइट का उपयोग हम कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी हम विस्तार में समझेंगे.
कैसे देखे अपने जमीन का नक्शा:
- सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश सरकार के भू नक्शा यूपी पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए यहां क्लिक करें upbhunaksha.gov.in परंतु क्लिक करने से पूर्व संपूर्ण जानकारी समझ ले.
- अब आपके सामने bhu naksha up ऑनलाइन वेब पोर्टल की वेबसाइट है जिसमें आपको लोकेशन के नीचे State Uttar Pradesh और उसके नीचे जिला उसके नीचे तहसील और गांव दिख रहे हैं.
- जैसे ही आप जिले का चयन करेंगे वैसे ही सामने वाला Bhulekh Map बदल जाएगा. नक्शा ऊपर की ओर हमेशा उत्तर दिशा बताता है.
- जिला चयन करने के बाद तहसील और गांव का भी चयन कर ले upbhunaksha.gov.in यह वेबसाइट तहसील और गांव हिंदी अल्फाबेट में प्रदर्शित करती है. जिस कारण हमारा गांव या तहसील हमें आसानी से मिल जाता है.
- गांव का चयन करने के बाद सुनिश्चित करले कि सामने का भू नक्शा बदल गया है.
- अब आपके सामने आपके गांव का भूनक्शा है.खसरा संख्या अनुसार इस नक्शे की विभागणी की गई है आपकी खसरा संख्या पर आप सिर्फ क्लिक करें आप की खाता संख्या खातेदार का नाम सभी आपके सामने प्रदर्शित होगा.
Read More: Bhulekh UP, खसरा खतौनी की नकल ऑनलाइन कैसे देखें?
भूमि जमीन के प्रकार:
- जिला तहसील गांव के नीचे लैंड टाइप नाम बताए गए हैं.
- भूमि के प्रकार अनुसार चौरस अलग-अलग रंग के छोटे-छोटे डब्बे को दिख रहे होगे.
- 5-3-ङ – का मतलब है कृषि योग्य बंजर भूमि.
- 6-2 का मतलब है अकृषि भूमि .
- 5-1 इसका मतलब है कृषि योग्य भूमि .
महत्वपूर्ण सूचना:
- कभी-कभी यूपी भू नक्शा ऑनलाइन वेब पोर्टल काम नहीं करता है.
- इसका सर्वसाधारण कारण यह है- सरकारी वेब पोर्टल पर ट्रैफिक का बढ़ जाना
- आपके ब्राउज़र की केजी और कुकी क्लियर करें इस कारण भी कभी-कभी वेबसाइट नहीं चलती है.
- कमेंट में आप bhunaksha up के प्रश्न पूछ सकते हैं.
महत्वपूर्ण लिंक्स:
- upbhunaksha.gov.in
- http://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html
- UP Ration Card List 2020 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2020 | FCS.UP.GOV.IN