Contents
MP Bhulekh LandRecord MP मध्यप्रदेश खसरा खतौनी, MP Bhu Abhilekh 2023 भू नक्शा ऑनलाइन नकल विवरण, landrecords.mp.gov.in / mpbhulekh.gov.in
- एमपी भूलेख मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है.
- Mpbhulekh.gov.in (WebGIS) वेब पोर्टल की निर्मिती मध्य प्रदेश सरकार के लैंड रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए किया गया है .
- MP Bhulekh के माध्यम से भूमि के या जमीन के मालिक या भूस्वामी खसरा खतौनी ऑनलाइन नकल बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- भूलेख की सुविधा मध्य प्रदेश के सभी तहसीलों में लागू कर दिया है.
🌏 योजना का नाम: | Mp Bhulekh Khasra Khatauni naksha |
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: | मध्यप्रदेश राज्य सरकार |
🌏 लाभकारी: | मध्यप्रदेश के नागरिक |
🌏 योजना का उद्देश्य: | भूमि अभिलेख संबंधित जानकारी प्राप्त करना |
🌏 आधिकारिक वेबसाइट लिंक: | https://mpbhulekh.gov.in/ |
MP Bhulekh के फायदे:
- इस वेब पोर्टल में समस्त मध्य प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड और भूमिका भु नक्शा शामिल है.
- आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पीसी पर या मोबाइल पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं.
- अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी के पास पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है.
एमपी भूलेख की नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?
एमपी भूलेख की नकल/ एमपी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें ?
MP Bhulekh की MP WebGIS वेबसाइट खोलें:
खसरा खतौनी नकल/ एमपी भू नक्शा प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर mpbhulekh.gov.in जाना है.
यहां पर आपको “Search“ आईकॉन पर क्लिक करना है.
भू-अभिलेख खोजें:
यहां पर बस आपको संबंधित जिला तहसील गांव का चयन करना है .
भूस्वामी, खसरा संख्या, प्लॉट संख्या चयन करें.
कैप्चा भरे:
कैप्चा भरने के बाद विवरण देखें.
भू-स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण खतौनी:
अब आपके सामने एमपी भूलेख खसरा खतौनी एमपी भू नक्शा का वास्तविक विवरण प्रदर्शित है.
यहां पर बस आपको खसरा, नक्शा और केस विवरण के नीचे दिए गए आंख जैसे आइकॉन पर क्लिक करना है.
संबंधित भूभाग पर व्यवहार न्यायालय में अगर कोई प्रकरण प्रचलित है तब वही केस विवरण प्राप्त होगा .
MP Bhu Naksha:
जमीन या प्लॉट का भू नक्शा पीडीएफ फॉर्मेट में कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा .
Read Also: महाभूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) ऑनलाइन देखें
MP Bhu Naksha 2022-23 ऑनलाइन भूलेख नक्शा कैसे देखें?
- भू नक्शा देखने के लिए यहां पर क्लिक करें या किस वेबसाइट पर जाएं –
- यहां पर आपको “Search” आईकॉन पर क्लिक करना है.
- भू नक्शा पर क्लिक करें.
- इसके बाद अब आपको जिला( जनपद), तहसील, गांव आदि का योग्य चुनाव करें.
- यहां पर आपको खसरा संख्या लिखना पड़ेगा और आप की जमीन का नक्शा आपके सामने होगा .
- मोबाइल में देखने में दिक्कत आ सकती है तो ऊपरी तीन बिंदुओं को टच करके मोबाइल में डेस्कटॉप व्यू ऑन कर दे .
- Mp Bhulekh वेबसाइट मोबाइल में देखने में दिक्कत आ सकती है.
- अगर आप LandRecord MP की साइट पर भी खसरा नक्शा का चुनाव करके अपनी जमीन का नक्शा बड़ी आसानी से देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण सूचना
- अगर LandRecord MP और एमपी भू नक्शा वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-
इस समय मध्य प्रदेश सरकार के एमपी पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.
- सूचना का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
- MP Bhulekh का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में इस समय तो भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.
- शासन प्रमाणित / प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर कृपया आवेदन करें.
- डिजिटली साइट कॉपी के लिए आईटी सेंटर अथवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .
Related Links:
- UP Bhulekh यूपी भूलेख, खसरा खतौनी की नकल ऑनलाइन कैसे देखें ? 2022-23
- भू नक्शा यूपी अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें ?
- एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें ?
- Apna Khata Jamabandi | राजस्थान अपना खाता जमाबंदी खसरा | e Dharti 2022-23
- युवा स्वाभिमान एमपी रजिस्ट्रेशन योजना 2022-23
- Shadi Anudan Online उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022-23