Contents
MP Bhulekh LandRecord MP मध्यप्रदेश खसरा खतौनी, MP Bhu Abhilekh भू नक्शा ऑनलाइन नकल विवरण, landrecords.mp.gov.in
- एमपी भूलेख मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है.
- MP Bhulekh वेब पोर्टल की निर्मिती मध्य प्रदेश सरकार के लैंड रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए किया गया है .
- इस पोर्टल की निर्मिती राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC), इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है .
- MP Bhulekh के माध्यम से भूमि के या जमीन के मालिक या भूस्वामी खसरा खतौनी ऑनलाइन नकल बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- भूलेख की सुविधा मध्य प्रदेश के सभी तहसीलों में लागू कर दिया है.
MP Bhulekh के फायदे:
- इस वेब पोर्टल में समस्त मध्य प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड और भूमिका भु नक्शा शामिल है.
- आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पीसी पर या मोबाइल पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं.
- अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी के पास पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है.
एमपी भूलेख की नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?
- ऑनलाइन एमपी भूलेख खसरा खतौनी देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें. लेकिन उसके पहले ऑनलाइन नकल कैसे निकालना है वह अच्छी तरह से समझ ले.
- http://landrecords.mp.gov.in/ – इस साइट पर जाने के बाद आपके सामने एमपी लैंड रिकॉर्ड्स MP Bhulekh naksha का वेब पेज खुला हुआ है.
- यहां पर आपको मध्य प्रदेश सरकार के प्रशासनिक वेब पेज और डिजिटल इंडिया का वेब पेज गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का वेब पेज का लिंक दिख रहा होगा.
- यहां पर भू अभिलेख एंड्राइड एप्लीकेशन का भी लिंक दिया गया है .
- इसी के नीचे कंप्यूटरीकृत एमपी भूलेख नक्शा देखने के लिए भी लिंक दिया गया है जहां पर हमें खसरा अनुसार जमीन प्लॉट भूमिका नक्शा देखने को मिल सकता है वह हम बाद में देखेंगे .
जिला तहसील और ग्राम का चयन MP Land Record
- खसरा खतौनी नक्शा देखने के लिए नीचे मोटे अक्षरों में जिला लिखा हुआ दिख रहा है.
- अपने जिले का चयन करने के लिए यहां पर टच करें या क्लिक करें .
- अब आपको जिला( जनपद), तहसील, रा.नि.म.,हल्का आदि का योग्य चुनाव करना होगा(चुने शब्द पर क्लिक करें या टच करें).
- इसके बाद आपको खसरा/नक्शा, खतौनी, खसरा (नाम अनुसार) क्षेत्र संबंधी रिपोर्ट, भूमिका प्रकार, शासकीय खसरा नंबरों की सूची, भूमि का ब्यौरा, फसल का ब्यौरा, खातेदारों की सूची इसमें से आपको जो भी पता है. या जिसकी भी आपके पास जानकारी है वहां पर क्लिक कर दे.
- अगर आपको कुछ भी नहीं पता तो खसरा (नाम अनुसार) पर क्लिक कर दें. और अपना नाम ढूंढें, नाम पर क्लिक करने के बाद या टच करने के बाद सबमिट करें पर भी टच कर दे या क्लिक कर दे.
- यहां पर अगर आप खसरा नक्शा का चुनाव करते हैं तो आपको खसरा और नक्शा दोनों ही देख सकेंगे.
- अगर आप खसरा (नाम अनुसार) का चुनाव करते हैं तो आपको सिर्फ ऑनलाइन नकल ही देखने को मिलेगी और आप इसे प्रिंट भी करवा सकते हो.
- प्रिंट ना कर सके तो मोबाइल में या कंप्यूटर में सेव तो कर ही सकते हो .
MP Bhu Naksha 2020 ऑनलाइन भूलेख नक्शा कैसे देखें ?
- LandRecord MP और MP Bhu Abhilekh एमपी भू नक्शा में दोनों ही वेबपोर्टल एक दूसरे से जुड़े हुए हैं .
- भू नक्शा देखने के लिए यहां पर क्लिक करें या किस वेबसाइट पर जाएं – mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do
- इसके बाद अब आपको जिला( जनपद), तहसील, रा.नि.म.,हल्का आदि का योग्य चुनाव करना होगा.
- यहां पर आपको अपने प्लॉट पर नंबर लिखना पड़ेगा और आप की जमीन का नक्शा आपके सामने होगा .
- मोबाइल में देखने में दिक्कत आ सकती है तो ऊपरी तीन बिंदुओं को टच करके मोबाइल में डेस्कटॉप व्यू ऑन कर दे .
- यह वेबसाइट मोबाइल में देखने में दिक्कत आ सकती है.
- अगर आप LandRecord MP की साइट पर ही खसरा नक्शा का चुनाव करके अपनी जमीन का नक्शा बड़ी आसानी से देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण सूचना
- अगर LandRecord MP और एमपी भू नक्शा वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-
इस समय मध्य प्रदेश सरकार के एमपी पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.
- सूचना का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
- MP Bhulekh का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में इस समय तो भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.
- शासन प्रमाणित / प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर कृपया आवेदन करें.
- भविष्य में डिजिटल साइन वाला सभी कार्यालयों में मान्य ऐसी नकल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मिलने की हम आशा करते हैं .