एमपी रोजगार पंजीयन करवाना प्रत्येक बेरोजगार युवक के लिए अत्यंत जरूरी है. मध्य प्रदेश सरकार ने रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए mprojgar.gov.in यह साइट लॉन्च किया है.रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे और माय एमपी रोजगार पोर्टल पर अपना जॉब प्रेफरेंस कैसे सेट करें यहां हम विस्तार से जानेंगे.
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देश :
- मध्य प्रदेश सरकार के रोजगार विभाग की वेबसाइट mprojgar.gov.in पर जाए .
- अब आपके सामने एमपी रोजगार पोर्टल खुला हुआ है यहां पर आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें इस टाइप पर क्लिक करें. परंतु क्लिक करने से पूर्व संपूर्ण में जानकारी प्राप्त कर ले.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए आपको संपर्क का विवरण और खाता विवरण आवश्यक है.जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड अत्यंत महत्वपूर्ण है. Submit and Proceed बटन पर क्लिक करें.
- जॉब सीकर अकाउंट के नीचे रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिख रहा है उस पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको पर्सनल डिटेल का चयन करना है जिसमें फर्स्ट नेम, फादर नेम, डी ओ बी यानी डेट ऑफ बर्थ,और अत्यंत आवश्यक है जो आप कभी भी बदल नहीं सकोगे.
- स्किल्स और एक्सपीरियंस डिटेल की जानकारी देकर सेव बटन क्लिक करें.
एमपी रोजगार पंजीयन का रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करें :
- जॉब सीकर अकाउंट में पांचवें नंबर पर प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड की टैब दिख रही है उस पर क्लिक करें और प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड पर क्लिक करें .
महत्वपूर्ण सूचना :
- आवेदक द्वारा ऑनलाइन पंजीयन में स्वयं घोषित जानकारी के अनुसार एमपी रोजगार पंजीयन पहचान पत्र जारी होगा .रोजगार सहायता के समय नियोजक योग्यता के लिए और दस्तावेजों का सत्य पान करने के लिए उत्तरदाई होगा .
- MP Rojgar panjiyan online registration form सफल होने के पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा सूचना प्राप्त होगी.
- आपके सफल Rojgar panjiyan के बाद जॉब फेयर की सूचना आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर शीघ्र ही दी जाएगी .
माय एमपी रोजगार पोर्टल पर अपना जॉब प्रेफरेंस कैसे सेट करें ?
- सर्वप्रथम एमपी रोजगार पोर्टल पर यूजरनेम एवं पासवर्ड के माध्यम से जॉब सीकर लॉगइन हो जाए.
- जॉब सीकर अकाउंट के नीचे प्रेफरेंसेस पर क्लिक करें .
- इस वेब पेज पर अपडेट योर प्रोफाइल टू गेट टॉप कंपनीज के माध्यम से अपनी जॉब लोकेशन, सेक्टर एवं जॉब प्रेफरेंसेस सेलेक्ट करके अपडेट बटन पर क्लिक करें.
- अपडेट बटन करने के बाद सेक्टर और फंग्शनल एरिया के कॉलम में रजिस्टर्ड कंपनी और वैकेंसी दिखाई देगी .
- रजिस्टर्ड कंपनी और वैकेंसी पर क्लिक करें और अप्लाई कर दे.
महत्वपूर्ण लिंक्स :
- रोजगार पंजीयन के लिए यहां पर क्लिक करें
- अपना पंजीयन नंबर जानने के लिए यहां पर क्लिक करें
- योग्यता इत्यादि में परिवर्तन के लिए RENEW REGISTRATION पर क्लिक करें
- यूजर नेम व पासवर्ड पता करने के लिए यहां पर क्लिक करें
- पंजीयन का नवीनीकरण करने के लिए RENEW REGISTRATION पर क्लिक करें
- पंजीयन का ट्रांसफर करने के लिए यहां पर क्लिक करें