UP Bhulekh भूलेख उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें

UP Bhulekh gov in Khasra Khatauni Online Nakal Bhunaksha on upbhulekh.gov.in Uttar Pradesh govt. Board of Revenue Department Uttar Pradesh. bhulekh up 2020, 2019, 2021, 2022, 2023. भूलेख उत्तर प्रदेश खतौनी 2023, 2024

Bhulekh UP, भूलेख, खसरा खतौनी, ऑनलाइन नक़ल upbhulekh.gov.in (उत्तर प्रदेश सरकार)

  • भूलेख उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है.
  • Bhulekh UP वेब पोर्टल की निर्मिती उत्तर प्रदेश सरकार के भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए किया गया है .
  • इस पोर्टल में Bhulekh data API का प्रयोग किया गया है.
  • UP Bhulekh के माध्यम से भूमि के या जमीन के मालिक खसरा खतौनी ऑनलाइन नकल बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह वेब पोर्टल भूमि दस्तावेज प्रणाली की शुरुआत 2 मई 2016 में हुई थी.
  • यह उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों में लागू कर दिया है.
🌏 योजना का नाम:Bhulekh up Land Records, Khasra Khatauni
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार 
🌏 लाभकारी: भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त करने वाले नागरिक 
🌏 योजना का उद्देश्य: भूमि संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना 
🌏 वेबसाइट लिंक: http://upbhulekh.gov.in/
https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
https://esathi.up.gov.in/
UP bhulekh gov in, भूलेख उत्तर प्रदेश 2024

यू पी भूलेख के फायदे:

  • इस वेब पोर्टल में समस्त उत्तर प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड शामिल है.
  • आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे देख सकते हैं.
  • अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी के पास पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है.

Bhulekh UP तहसील भूलेख खतौनी नकल उत्तर प्रदेश (अधिकार अभिलेख) ऑनलाइन देखें:

  • ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें लेकिन क्लिक करने के पहले समझ ले.
  • अब आपके सामने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख (UPBhulekh) का वेब पेज खुला हुआ है.
भूलेख राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश का वेब पेज up bhulekh 2020 2021 2022
  • उसके बाद अब आपको खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें इस लिंक पर क्लिक या टच करना है.
  • अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा इंटर करना है.
वेरीफिकेशन कैप्चा भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश upbhulekh.gov.in

जिला(जनपद) तहसील और ग्राम का चयन:

भूलेख यू पी जिला(जनपद) तहसील और ग्राम का चयन up bhulekh 2019, 2020
  • अब आपको  जिला( जनपद)  तहसील ग्राम आदि का योग्य चुनाव करना होगा.
  • ग्राम या गांव का चुनाव करने के बाद आपको खातेदार का नाम खोजना होगा जिसके 4 तरीके बताए हैं –
  1. खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
  2. भूलेख खाता संख्या द्वारा खोजें
  3. खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  4. नामांतरण दिनांक से खोजें
उद्धरण देखें
  • अगर आप बताए गए तरीकों में से किसी एक का सही प्रयोग करते हैं तो आपका नाम दिख रहा होगा.
  • अब उद्धरण देखें टैब पर क्लिक किया टच करें .
  • इसके बाद आपको फिर से एक बार वेरीफिकेशन कैप्चा इंटर करना है.
वेरीफिकेशन कैप्चा यू पी भूलेख

अब आपके सामने आपकी खसरा खतौनी की ऑनलाइन खाता विवरण प्रतिलिपि भूलेख उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शित है.

खसरा, तहसील भूलेख खतौनी नकल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन खाता विवरण प्रतिलिपि Bhu lekh UP

गाटा/खसरा नकल सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन देखें

  • खाता विवरण प्रमाणित प्रति की नकल में खसरा संख्या आपको दिख रही होगी.
  • खसरा संख्या पर क्लिक करें या टच करें.
  • यहां पर आपको गाटा/खसरा संबंधित जानकारी के लिए 11 विकल्प दिख रहे हैं.
गाटा खसरा संबंधित जानकारी
  1. भूखण्ड/गाटे की ई कोर्ट में स्थिति जाने
  2. भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
  3. भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
  4. भूखण्ड/गाटे का भू-नक्शा देखें
  5. एंटी भू-माफिया पोर्टल पर गाटा संख्या — से संबधित शिकायत
  6. सार्वजनिक संपत्ति विवरण देखें
  7. निष्क्रांत संपत्ति विवरण देखें
  8. शत्रु संपत्ति विवरण देखें
  9. राजकीय आस्थान संपत्ति विवरण देखें
  10. बैंक बंधक विवरण
  11. खसरा देखें

             1428 फसली

     1429 फसली

     1430 फसली

इन 11 विकल्पों में से जिस विकल्प पर आप क्लिक करते हैं उससे संबंधित जानकारी आपको यहां पर विस्तार से मिलेगी. 

जैसे कि 11 नंबर के विकल्प में आप गाटा/खसरा संबंधित जानकारी फसली वर्ष अनुसार आप को दिखेगी.

गाटा खसरा जानकारी

भूखण्ड/गाटे का भू-नक्शा देखें:

गाटा खसरा संबंधित जानकारी के विकल्प में आप आपकी जमीन का भू नक्शा भी देख सकते हैं.

आपको सिर्फ चार नंबर के विकल्प पर क्लिक किया टच करना है.

क्लिक या टच करने के बाद कैप्चा सही तरीके से लिखें और Show Report PDF टैब पर क्लिक करें.

संबंधित भूखंड का भू नक्शा आपके सामने पीडीएफ फाइल के फॉर्मेट में प्रदर्शित है. 

भूखण्ड/गाटे का भू-नक्शा देखें bhunaksha up

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2023-24 की हस्ताक्षरित प्रति eDistrict/eSathti से कैसे प्राप्त करें? (Digitally Signed Bhulekh Khatuni) 

eDistrict/eSathi पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

  1. Digital signed bhulekh khatuni प्राप्त करने के लिए सबसे पहले edistrict.up.gov.in पोर्टल पर जाए.
  2. यहां पर आपको सिटीजन लॉगइन e-sathi टैब पर क्लिक करना है.
  3. अब आप esathi.up.gov.in पोर्टल पर अपने आप को पंजीकृत/Register करें.
  4. पंजीकृत करने के लिए लॉगइन आईडी, आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, दर्ज करें.
  5. Esathi.up.gov.in पोर्टल द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) उपलब्ध हो जाएगा.
  6. ओटीपी और सुरक्षा कोड द्वारा आप e-sathi पोर्टल पर नया पासवर्ड बना ले और अपने आप को पंजीकृत कर ले.

भूलेख खतौनी की हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करें (Digital signed bhulekh khatuni)

  • ई डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से या सीधे ही इस आधी पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद खतौनी की नकल टैब पर क्लिक कर दें .
खतौनी की नकल टैब
  • खतौनी की डिजिटल हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त करने के लिए जिले का नाम, तहसील, ग्राम का नाम, भूलेख खाता संख्या, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, दर्ज करें.
  • आवेदक पत्र संख्या कहीं पर लिख ले यह सेव कर ले. और सेवा शुल्क भुगतान के लिए क्लिक कर दें.
  • डिजिटल हस्ताक्षरित भूलेख खतौनी की प्रति प्राप्त करने के लिए आपको ₹15 का भुगतान करना है. जो आप इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, या फिर  क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से कर सकते हैं.
  • यहां पर आपको Error मैसेज देख सकता है.यह विंडो क्लोज कर दे.
  • E-sathi मुख्य पेज पर सेवा शुल्क भुगतान पर क्लिक करके अपना डिजिटल हस्ताक्षरित भूलेख खतौनी प्राप्त कर ले.

Read More: SSO ID Login, Registration कैसे करें? Sso.rajasthan.gov.in

Digital signed bhulekh khatuni खतौनी की हस्ताक्षरित प्रति

भूलेख यू पी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs):

यू पी भूलेख खतौनी नाम द्वारा कैसे खोजें?

1.अगर आपको यू पी भूलेख खतौनी नाम द्वारा देखना है तो सर्वप्रथम UPBhulekh पोर्टल पर क्लिक करें.(मोबाइल पर टच करें) 
2.जनपद, तहसील, ग्राम क्रमशः चुने.
3.यहां पर आपको खातेदार के नाम द्वारा खोजें यहां पर क्लिक करना है. (मोबाइल पर टच करें)
4.यू पी भूलेख खतौनी नाम द्वारा देखने के लिए अपने नाम के कुछ अक्षर भरे और खोजें.
5.लिस्ट में अपना नाम खोजें नाम के सामने रेडियो बटन दबाएं.
6.उद्धरण देखें इस हरे रंग की टैब पर क्लिक करें और कैप्चा भरे.
7.अब आपके सामने खाता विवरण खसरा खतौनी प्रस्तुत है. 
8.यू पी भूलेख खतौनी नाम द्वारा देखने की लिंक- https://upbhulekh.gov.in/

खसरा गाटा संख्या क्या होता है? और गाटा संख्या कैसे जाने? 

1. उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की शब्दावली से गाटा का मतलब भूखंड अथवा जमीन का टुकड़ा है. 
2. अगर आप खसरा गाटा संख्या नहीं जानते हो तो सर्वप्रथम खसरा गाटा संख्या पर क्लिक करें.
3. अब आपको जनपद, तहसील, ग्राम का चुनाव करना है और खातेदार के नाम द्वारा पर क्लिक करें या मोबाइल से देख रहे हैं तो टच करें.
4. अपने नाम की कुछ अक्षर यहां पर लिखें और अपने नाम के आगे क्लिक या टच करें.
5. उद्धरण देखें टैब पर क्लिक करें और कैप्चा भरे. 
6. यहां पर आपको खाता विवरण दिख रहा है अपने नाम के आगे खसरा संख्या लिखा हुआ है.
7. खसरा/गाटा संख्या पर क्लिक या टच करने पर आपको  गाटा/खसरा संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है.

तहसील भूलेख खतौनी नकल उत्तर प्रदेश कैसे देखें?

1. राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की वेबसाइट upbhulekh.gov.in ओपन करें.
2. खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें इस टैब पर क्लिक करें.
3. वेरीफिकेशन कैप्चा भरे.
4. जिला( जनपद)  तहसील ग्राम आदि का योग्य चुनाव करें.
5. खातेदार का नाम खोजें.
6. उद्धरण देखें टैब पर क्लिक किया टच करें.
7. वेरीफिकेशन कैप्चा भरे.
8. आपके सामने तहसील भूलेख खतौनी नकल उत्तर प्रदेश की ऑनलाइन प्रतिलिपि प्रदर्शित है.

UP Bhulekh यूपी भूलेख, खसरा खतौनी की नकल ऑनलाइन कैसे देखें ? upbhulekh.gov.in  2021

महत्वपूर्ण सूचना:

  • अगर वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-

इस समय  उत्तर प्रदेश सरकार के यू पी भूलेख (UP Bhulekh) पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.

  • प्रस्तुत खसरा भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2023-2024 का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
  • इस upbhulekh.gov.in नकल का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.
  • प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर कृपया आवेदन करें.
  • डिजिटल साइन वाला सभी कार्यालयों में मान्य ऐसी खतौनी नकल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब पर्याप्त हैं.

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें

भूखंड / गाटे का युनीक कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें

भूखंड / गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति  जानने के लिए यहां क्लिक करें

भूखंड/ गाटे के विक्रय की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Shadi Anudan Online उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2023, 2024

UP Ration Card List 2022, 23 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2023 | FCS.UP.GOV.IN

18 thoughts on “UP Bhulekh भूलेख उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें”

  1. Shabbir Ahmad Khan

    Merw pita ka nam Shri Muhammad Ahmad Khan hai . mai Newazmadar garh post Fattepur (Shukulbazar) Musafirkhana.Amethi UP ka rahnewala hun . mai Jansewa kendr kholna chahta hun already spicemoney ka CSP chala raha hun.
    thanks
    Shabbir Ahmad Khan
    07/03/2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top