UP Bhulekh Khasra Khatauni Online Nakal Bhunaksha on upbhulekh.gov.in Uttar Pradesh govt. Board of Revenue Department Uttar Pradesh
Contents
UP Bhulekh भूलेख, खसरा खतौनी, ऑनलाइन नक़ल upbhulekh.gov.in (उत्तर प्रदेश सरकार)
- यू पी भूलेख (UP Bhulekh) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है.
- यू पी भूलेख (UP Bhulekh) वेब पोर्टल की निर्मिती उत्तर प्रदेश सरकार के भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए किया गया है .
- इस पोर्टल में भूलेख डाटा एपीआई (Bhulekh data API) का प्रयोग किया गया है.
- यू पी भूलेख (UP Bhulekh) के माध्यम से भूमि के या जमीन के मालिक खसरा खतौनी ऑनलाइन नकल बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- यह वेब पोर्टल भूमि दस्तावेज प्रणाली की शुरुआत 2 मई 2016 में हुई थी.
- उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों में लागू कर दिया है.
यू पी भूलेख (UP Bhulekh) के फायदे
- इस वेब पोर्टल में समस्त उत्तर प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड शामिल है.
- आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे देख सकते हैं.
- अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी के पास पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है.
यूपी भूलेख (UP Bhulekh) खतौनी (अधिकार अभिलेख)की नकल ऑनलाइन देखें
- ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.
- अब आपके सामने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख (UPBhulekh) का वेब पेज खुला हुआ है.
- उसके बाद अब आपको खतौनी की नकल देखें इस लिंक पर क्लिक या टच करना है.
- अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा इंटर करना है.
जिला(जनपद) तहसील और ग्राम का चयन
- अब आपको जिला( जनपद) तहसील ग्राम आदि का योग्य चुनाव करना होगा.
- ग्राम या गांव का चुनाव करने के बाद आपको खातेदार का नाम खोजना होगा जिसके 3 तरीके बताए हैं –
- खसरा/ गाटा संख्या द्वारा
- खाता संख्या द्वारा
- खातेदार के नाम द्वारा
- अगर आप बताए गए तरीकों में से किसी एक का सही प्रयोग करते हैं तो आपका नाम दिख रहा होगा.
- अब उद्धरण देखें टैब पर क्लिक किया टच करें .
- अब आपके सामने आपकी खसरा खतौनी की ऑनलाइन प्रतिलिपि यू पी भूलेख द्वारा प्रदर्शित है.
महत्वपूर्ण सूचना
- अगर वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-
इस समय उत्तर प्रदेश सरकार के यू पी भूलेख (UP Bhulekh) पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.
- इस सूचना का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
- इस नकल का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में इस समय तो भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.
- प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर कृपया आवेदन करें.
- भविष्य में डिजिटल साइन वाला सभी कार्यालयों में मान्य ऐसी नकल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलने की हम आशा करते हैं
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें
भूखंड / गाटे का युनीक कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें
भूखंड / गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें
भूखंड/ गाटे के विक्रय की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें
Bhulekh li site sahi nahi chal rahi hai koi tips batao sara kam ruka pada hai
Sarvesh
Good