SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?

SSO ID में JanAadhaar ID, Bhamahsh ID नंबर कैसे अपडेट करें? 2023

SSO ID में JanAadhaar ID, Bhamahsh ID जोड़ना या बदलना अपडेट करना विस्तार से देखें. 

राजस्थान सिंगल साइन ऑन राजस्थान सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है. SSO Id के माध्यम से राजस्थान सरकार की सभी योजनाएं/योजनाओं का लाभ नागरिक एक हि पोर्टल से उठा सकते हैं.  Sso.rajasthan.gov.in की शुरुआत 1 मार्च 2017 में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा हुई थी. 

update JanAadhaar ID Bhamahsh ID in SSO ID

एसएसओ आईडी के फायदे

राजस्थान एकल लॉग इन v 23.8 ऑनलाइन पोर्टल में राज्य सरकार के सभी एप्लीकेशन एक लॉग इन में काम करेंगे.

SSO id के माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

जैसे कि भामाशाह योजना में मोबाइल फोन लिंक कराना,सदस्य का नाम जोड़ना, परिवर्तन करना, बैंक अकाउंट जोड़ना, इस तरह की सभी कार्य आप आसानी से कर सकते हैं.

SSO ID में JanAadhaar ID, BhamaShah ID/ Enrollment ID नंबर कैसे जोड़े या अपडेट करें?

SSO ID का यूजर नेम पासवर्ड है तो लॉगिन करें
  • अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा सही तरीके से दर्ज करें.
  • एसएसओ आईडी लॉगिन के बाद ऊपर की ओर Menu बटन है उसे क्लिक या टच करें.
Menu बटन क्लिक करें
  • मेनू क्लिक के बाद Update Profile पर क्लिक करें.
Update Profile पर क्लिक करें
  • यूजर प्रोफाइल के अंदर नीचे की ओर स्क्रोल करें.
  • यहां पर आपको भामाशाह आईडी और जन आधार आईडी आधार अपडेट का ऑप्शन दिख रहा है.
  • अपडेट वाले पेन पर क्लिक या टच करें.
  • JanAadhaar ID या Bhamahsh ID इन दोनों में से किसी एक को अपडेट करते हैं तो दूसरा अपने आप अपडेट हो जाता है.
  • आपका जनाधार आईडी या भामाशाह आईडी दर्ज करें और FETCH MEMBERS पर क्लिक करें.
  • जन आधार आईडी में जितने भी मेंबर है उनकी लिस्ट आपको दिख रही है.
  • अपना नाम सेलेक्ट करें.
  • सेंड ओटीपी बटन क्लिक या टच करें.
  • जन आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें और VALIDATE OTP क्लिक कर दें.
  • जन आधार आईडी एसएसओ आईडी में अपडेट हो चुका है.
  • एसएसओ आईडी में जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Also Read: SSO ID Login, Registration कैसे करें? Sso.rajasthan.gov.in

SSO ID में JanAadhaar IDअपडेट संबंधित प्रश्न (FAQs):

SSO ID में JanAadhaar नंबर कैसे अपडेट करें?

एसएसओ आईडी की वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in ओपन और लॉगिन करें.
यूजर नेम, पासवर्ड कैप्चर दर्ज करें.
मेनू बटन क्लिक या टच करें.
अपडेट प्रोफाइल क्लिक या टच करें.
जन आधार आईडी के आगे की पेंसिल पर क्लिक या टच करें.
जन आधार आईडी FETCH करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी VALIDATE करें.
आपका जनाधार आईडी अपडेट हो चुका है. 

SSO ID में Bhamahsh ID नंबर कैसे अपडेट करें?

एसएसओ आईडी की वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in ओपन और लॉगिन करें.
यूजर नेम, पासवर्ड कैप्चर दर्ज करें.
मेनू बटन क्लिक या टच करें.
अपडेट प्रोफाइल क्लिक करें.
Bhamahsh ID के आगे की पेंसिल पर क्लिक या टच करें.
भामाशाह आईडी FETCH करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी VALIDATE करें.
आपका भामाशाह आईडी अपडेट हो चुका है. 
अगर आप जन आधार आईडी अपडेट करते हैं तो भामाशाह आईडी अपने आप अपडेट हो जाता है.

2 thoughts on “SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top