- आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर WhatsApp web का इस्तेमाल दो तरीकों से कर सकते हैं- व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप
- व्हाट्सएप वेब: गूगल क्रोम या अन्य ब्राउज़र पर चलने वाला ऐप्लिकेशन.
- व्हाट्सएप डेस्कटॉप: यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
- व्हाट्सएप वेब आपको अपने लैपटॉप/कंप्यूटर या टैबलेट पर ऑनलाइन व्हाट्सएप मैसेज/संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है .
- WhatsApp Web व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन का ब्राउजर आधारित पीसी क्लाइंट है. यह कोई व्हाट्सएप अकाउंट हैक नहीं है.
- आप जिस तरह से मोबाइल पर मैसेज /संदेश भेजते हैं उसी तरह कंप्यूटर या पीसी पर भी भेज सकते हैं.
- मोबाइल पर के सभी मैसेज अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर देख सकते हैं यहां तक की कंप्यूटर पर WhatsApp Web लॉगइन करने से पहले के सभी मैसेज वीडियो इमेजेस आप देख सकते हैं.
- एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन के लिए यह एप्लीकेशन उपलब्ध है.
लैपटॉप/कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग कैसे करें?
- WhatsApp Web का इस्तेमाल करना आसान है, लेकिन कुछ लोगों को यह किस तरह कैसे काम करता है इसकी पूर्ण जानकारी नहीं होती है
- हम आपको विस्तार से बताएंगे की यह कैसे काम करता है.
- महत्वपूर्ण बात याद रखें कि व्हाट्सएप वेब के काम करने के लिए आपके मोबाइल फोन को इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए .
- लैपटॉप/कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वेब वेबसाइट ओपन करें या यहां पर क्लिक करें .
- यहां पर आपको क्यूआर कोड दिख रहा है.
- अब अपने मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलें.
- ऊपर दिए गए तीन बिंदुओं को टच करें और व्हाट्सएप वेब ओपन करें .( Android पर तीन बिंदु, iPhone पर सेटिंग्ज़ )
- और मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन करें.
- यहां पर एक बात ध्यान में रखें कि अगर आप क्यूआर कोड के नीचे दिए गए बॉक्स को चेक करते हैं तो आप हमेशा साइन इन रहेंगे .
- अब आपके सामने व्हाट्सएप मैसेंजर के सभी मैसेजेस, इमेजेस और वीडियोस पीसी लैपटॉप कंप्यूटर पर दिख रहे हैं .
- मोबाइल फोन के मैसेंजर में जब तक इंटरनेट एक्टिवेट रहेगा तब तक लैपटॉप पीसी पर व्हाट्सएप वेब कार्यरत रहेगा .
WhatsApp Web लॉगआउट कैसे करें?
- अगर आप व्हाट्सएप वेब का उपयोग किसी और के कंप्यूटर पीसी लैपटॉप पर करते हैं यह आपके प्राइवेसी के लिए सही नहीं है .लॉग आउट करने की दो तरीके हैं डेस्कटॉप से और मोबाइल से..
Desktop से लॉगआउट
- WhatsApp वेब या WhatsApp डेस्कटॉप खोलें
- ऊपर दिए गए तीन बिंदुओं को क्लिक करके लॉग आउट करें .
मोबाइल से लॉगआउट
- मोबाइल फोन के व्हाट्सएप मैसेंजर पर जाएं तीन बिंदुओं को टच करें व्हाट्सएप वेब टैब ओपन करें .
- आपका व्हाट्सएप अकाउंट कहां कहां पर लॉगिन है इसकी जानकारी यहां पर आपको दिख रही है.
- अगर आप लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइसेज पर क्लिक करते हैं तो सभी डिवाइस में से आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा.
- अगर आप किसी एक कंप्यूटर लैपटॉप में से लॉगआउट करना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें और Log out पर टच कर दे.
नाइस पोस्ट । आपका समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है। धन्यवाद। PMAY List की सभी जानकारी के लिए दिए गए लिक पर क्लिक करें , ओर पाए सरकारी नौकरी