कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन : पूर्ण स्वराज्य (Lahore Congress Session: Poorna Swaraj) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)
कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन : पूर्ण स्वराज्य (Lahore Congress Session: Poorna Swaraj)
- इस समय तक महात्मा गांधीजी पुनः सक्रिय राजनीति में वापस लौट आए थे तथा दिसम्बर, 1928 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में शामिल हुए.
- कांग्रेस का पहला काम जुझारू वामपंथ से मेल-मिलाप करना था.
- 1999 के ऐतिहासिक लाहौर अधिवेशन में पंडित जवाहरलाल नेहरु को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया.
- लाहौर अधिवेशन में पारित एक प्रस्ताव में पूर्ण स्वराज्य को कांग्रेस का उद्देश्य घोषित किया गया.
- इस अधिवेशन में एक नागरिक अवज्ञा आंदोलन शुरू करने की घोषणा भी की गई.
- 31 दिसम्बर, 1929 की मध्यरात्रि को जवाहर लाल नेहरु ने नये-नये स्वीकृत स्वाधीनता के तिरंगे झण्डे को रावी नदी के किनारे फहराया.
- 26 जनवरी, 1930 को पहला स्वाधीनता दिवस घोषित किया गया.
- उसके बाद यह दिवस हर साल मनाया जाने लगा और इस अवसर पर लोग यह शपथ लेते थे कि अधीनता अब और आगे स्वीकार करना मानवता और ईश्वर के प्रति अपराध होगा.
नेहरु रिपोर्ट (Nehru Report) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)