Apna Khata Rajasthan Gov in जमाबंदी नामांतरण e-Dharti 2024

भूलेख राजस्थान राज्य अपना खाता 2024 (Apna khata raj nic in) ई-धरती नकल खसरा जमाबंदी /नामांतरण, खेवट/खतोनी ऑनलाइन कैसे देखें ?

Apna Khata Jamabandi e Dharti राजस्थान जमाबंदी खतोनी नकल नामांतरण खसरा अपना खाता 2024 राजस्थान

Apna Khata Jamabandi नामांतरण ई धरती

राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई नई परियोजना में राजस्थान के सभी लोग अपना खाता खसरा जमाबंदी खेवट/खतोनी नंबर ऑनलाइन देख सकते हैं. तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या हस्ताक्षर वाली जमाबंदी केवल ₹10 का भुगतान करके निकाल सकते हैं.

अब यहां पर दो प्रकार के नकल प्राप्त होती है .

  1. सूचनार्थ नकल जो सिर्फ हमारी जानकारी के लिए है.
  2. ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल जो तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन जमाबंदी नकल है .

इस योजना का नाम Apna Khata Jamabandi e Dharti रखा गया है. जिसे भूलेख भी कहा जाता है, भूलेख दो अलग शब्दों को मिलाकर बना है भू+लेख.

इस योजना के तहत हर कोई जमीन मालिक अपनी जमीन का पूर्ण विवरण Jamabandi /नामांतरण की प्रतिलिपि भूलेख देख सकता है. राजस्थान सरकार राजस्व मंडल जमाबंदी के तहत राजस्थान के सभी लोग अपनी जमाबंदी खेवट/खतोनी भूलेख ऑनलाइन देख सकते हैं.

🌏 योजना का नाम:Apna khata Rajasthan gov in Bhulekh
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: राजस्थान राज्य सरकार 
🌏 लाभकारी:राजस्थान के नागरिक 
🌏 योजना का उद्देश्य:भूमि अभिलेख संबंधित जानकारी प्राप्त करना 
🌏 आधिकारिक वेबसाइट लिंक: https://apnakhata.rajasthan.gov.in/

अपनी भूमि, ज़मीन या खेत की जमाबंदी की नकल, नामांतरण की प्रतिलिपि, खसरा नंबर, जमीन का नक्शा अब हर कोई इंटरनेट मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं. ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल प्राप्त कर सकते हैं. इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की जनता को उनकी भूमि या ज़मीन के बारे में जानकारी देने के लिए यह योजना बनाई गई है.

ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी शुल्क:₹10
ई-हस्ताक्षरित नामांतरण शुल्क:₹20

Apna Khata e Dharti के फायदे:

Apna khata ई-धरती भूलेख में आप अपना खसरा नंबर, खतौनी नंबर जमाबंदी नंबर पता कर सकते हैं.

भूलेख राजस्थान में आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे देख सकते हैं और तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या हस्ताक्षर वाली ई-साइन जमाबंदी निकाल भी सकते हैं.

अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी के पास पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है. राजस्थान Apnakhata में सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यह सुविधा मिल सकती है.

Also Read: SSO ID Registration कैसे करें? Sso.rajasthan.gov.in

अपना खाता/जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें?

1st Step: अपना खाता 2021 ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें. लेकिन उसके पहले ऑनलाइन जमाबंदी नकल भूलेख कैसे निकालना है वह अच्छी तरह से समझ ले .

2nd Step: Apna khata की जमाबंदी/ नामांतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए नक्शे में अपना जिला व तहसील का चुनाव करें. 

जमाबंदी नामांतरण की प्रतिलिपि के लिए जिला व तहसील का चुनाव

3rd Step: जिला व तहसील का चुनाव के बाद जमाबंदी वर्ष गत अथवा चालू में दर्ज करें .E Dharti जमाबंदी/ नामांतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए अपना गांव चुने (गांव पटवार मंडल भू-अभि.निरी.वृत्त(संवत))

जमाबंदी ई-धरती वर्ष गत अथवा चालू में दर्ज करें

4th Step: आवेदक की जानकारी का चयन करें जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता आवेदक का पिन कोड. Apna khata – जमाबंदी की प्रतिलिपि अथवा नामांतरण की प्रतिलिपि इन दो विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें. 

आवेदक की जानकारी apna khata raj nic e-Dharti नामांतरण खेवट/खतोनी

5th Step: जमाबंदी प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए निम्न विकल्पों में से किसी एक को चुने. अपना खाता नंबर से, खसरा नंबर से, नाम से, GRN से. चयन करते ही  जमाबंदी की सूचना आपके सामने हैं.

6th Step: Apna khata raj nic in e dharti पर सूचनार्थ नकल निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल प्राप्त करने के लिए आपको शुल्क जमाबंदी के लिए ₹10 और नामांतरण की प्रतिलिपि के लिए ₹20 का भुगतान करना है. 

apna khata rajasthan nic in

अपना खाता पर नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अपना खाता 2024 राजस्थान राजस्व मंडल Apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

नामांतरण के लिए आवेदन करें इस बटन को क्लिक करें.

इस नए पेज पर आपको आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, आवेदक का मोबाइल नंबर, और पता दर्ज करना है.

आप जिस कोई गांव में नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस गांव को जिला, तहसील, गांव के क्रम में चुने.

अपना खाता 2023-24 राजस्थान ई धरती में नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं वह चुने.

जिस किसी प्रकार का आवेदन आप करना चाहते हैं उस नामांतरण खोलने के लिए अलग-अलग दस्तावेज आवश्यक है.  वह दस्तावेज नीचे विस्तार से बताए गए हैं.

आवश्यक दस्तावेज डाक्यूमेंट्स पीडीएफ फाइल में अपलोड करना है. पीडीएफ फाइल की साइज 150kb तक ही सीमित है.

अगर आप दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं तो आपका नामांतरण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

Apnakhata.raj.nic.in पर नामांतरण के लिए आवेदन

नामांतरण के प्रकार और आवश्यक दस्तावेज डाक्यूमेंट्स:

1. बैंक से लिए गए ऋण और उनका नामांतरण दर्ज करने हेतु- नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़:1. पंजीकृत रहन पत्र 
2. गैर पंजीकृत रहन पत्र
2. रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़:1. मूल रहनमूक्त पत्र
3. विरासत का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़:1. मृत्यु प्रमाण पत्र
2. प्रमाणित वारिस सजरा
4. हकत्याग का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़:1. पंजीकृत हक़त्याग पत्र
5. उपहार का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़:1. पंजीकृत उपहार पत्र
6. नाबालिग से बालिग का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़1. तहसीलदार या उच्चाधिकारी का नाबालिक से बालिग दर्ज करने का आदेश
2. आयु के प्रमाण स्वरूप फोटो पहचान पत्र की प्रति

आपके पास संबंधित दस्तावेज डाक्यूमेंट्स है तो आगे बढ़े.

नामांतरण करने खाता संख्या खसरा संख्या का चयन करें.

संबंधित दस्तावेज डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

Apnakhata.raj.nic.in पर नामांतरण के लिए आवेदन सबमिट कर दे.

जमाबंदी प्रतिलिपि शुल्क

क्र.सं.अभिलेख का नामपरिमाणशुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये
10.00 रू.
5.00 रू.
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये20.00 रू.
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिये20.00 रू.
Jamabandi shulk

जिलेवार नामांतरण की स्थिति

सरकार की राजस्व मंडल की वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in ओपन करें.

नामांतरण की स्थिति टैब पर क्लिक करें.

यहां पर आपको नामांतरण का विवरण जिलेवार आधार पर दिखेगा.

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 25/06/2024 तक

क्र.स. (Sno)जिला का नाम (District Name)कुल नामांतरण (Total Mutation)नामांतरण निर्णीत (Mutation Sanctioned)निर्णित औसत दिन (Mean)निर्णीत मध्य दिन (Median)
1अजमेर3161813102831814
2अलवर340151334255189
3उदयपुर152861147788244
4करौली69946681792314
5कोटा1100971070202215
6गंगानगर271860266839127
7चूरू285829282869149
8चित्तौड़गढ़1827731795701916
9जयपुर3815503732421710
10जैसलमेर49230480122014
11जालोर1740751709402317
12जोधपुर2011821969752310
13झूंझुनू2238412197031510
14झालावाड़1987931949021812
15टोंक1169921146221913
16डूँगरपुर89366873401910
17दौसा8225780058188
18धौलपुर1089731069431714
19नागौर376043371034138
20प्रतापगढ92603911341813
21पाली1677471631632520
22बूँदी101105982922215
23बाड़मेर193543189478209
24बाराँ93195906132016
25बाँसवाड़ा1333191305302316
26बीकानेर205032200521177
27भरतपुर252215248177158
28भीलवाड़ा275912269855198
29राजसमन्द1038321006652614
30सवाईमाधोपुर98355965222112
31सिरोही37534365852720
32सीकर2962702907931510
33हनुमानगढ़255485251521139
कुल603814759184231911

E dharti अपना खाता में e-Mitra लॉगिन कैसे करें?

  1. https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट ओपन करें.
  2. मेनू में दिए गए ई-मित्र (LOGIN) टैब पर क्लिक कर दें.
  3. उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड दर्ज करें.
  4. सत्यापन कोड कैप्चा दर्ज करें. 
  5. अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आपके System Administrator से संपर्क करें.

 अपना खाता पोर्टल अधिकारियों से संपर्क कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट apnakhata/Revenue Officials Phone Numbers ओपन करें
  2. जिला सेलेक्ट करें.
  3. अधिकारियों के पदनाम और उनके फोन नंबर आपके सामने प्रदर्शित करें.

महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक:

नामांतरण के लिए आवेदन:https://apnakhata.rajasthan.gov.in/publicApplication.aspx
नामांतरण की स्थिति: https://apnakhata.rajasthan.gov.in/track_meanmedian.aspx
राजस्व अधिकारी लॉगइन:http://164.100.153.31/portal_demo/bor_admin/bor_page.aspx
अपना खाता संबंधित शिकायत और फीडबैक:http://164.100.153.31/portal_demo/feedback.aspx
राजस्व अधिकारी फोन नंबर:http://164.100.153.31/portal_demo/rev_phone.aspx

Also Read: SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?

Address

राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर

S.NoDistrictCollector Office Website
1Ajmerhttp://ajmer.rajasthan.gov.in/
2Alwarhttp://alwar.rajasthan.gov.in/
3Banswarahttp://banswara.rajasthan.gov.in/
4Baranhttp://baran.rajasthan.gov.in/
5Barmerhttp://barmer.rajasthan.gov.in/
6Bharatpurhttp://bharatpur.rajasthan.gov.in/
7Bhilwarahttp://bhilwara.rajasthan.gov.in/
8Bikanerhttp://bikaner.rajasthan.gov.in/
9Bundihttp://bundi.rajasthan.gov.in/
10Chittorgarhhttp://chittorgarh.rajasthan.gov.in/
11Churuhttp://churu.rajasthan.gov.in/
12Dausahttp://dausa.rajasthan.gov.in/
13Dholpurhttp://dholpur.rajasthan.gov.in/
14Dungarpurhttp://dungarpur.rajasthan.gov.in/
15Hanumangarhhttp://hanumangarh.rajasthan.gov.in/
16Jaipurhttp://jaipur.rajasthan.gov.in/
17Jaisalmerhttp://jaisalmer.rajasthan.gov.in/
18Jalorehttp://jalore.rajasthan.gov.in/
19Jhalawarhttp://jhalawar.rajasthan.gov.in/
20Jhunjhunuhttp://jhunjhunu.rajasthan.gov.in/
21Jodhpurhttp://jodhpur.rajasthan.gov.in/
22Karaulihttp://karauli.rajasthan.gov.in/
23Kotahttp://kota.rajasthan.gov.in/
24Nagaurhttp://nagaur.rajasthan.gov.in/
25Palihttp://pali.rajasthan.gov.in/
26Pratapgarhhttp://pratapgarh.rajasthan.gov.in/
27Rajsamandhttp://rajsamand.rajasthan.gov.in/
28Sawai Madhopurhttp://sawaimadhopur.rajasthan.gov.in/
29Sikarhttp://sikar.rajasthan.gov.in/
30Sirohihttp://sirohi.rajasthan.gov.in/
31Sri Ganganagarhttp://sriganganagar.rajasthan.gov.in/
32Tonkhttp://tonk.rajasthan.gov.in/
33Udaipurhttp://udaipur.rajasthan.gov.in/

Apna Khata Jamabandi संबंधित सवाल FAQs: 

अपना खाता जमाबंदी नकल नाम से कैसे देखें?

Step 1: Apna khata raj nic in वेब पोर्टल ओपन करें.
Step 2: राजस्थान राज्य के नक्शे में अपना जिला और तहसील का नाम चुने.
Step 3: गांव का नाम दर्ज करें.
Step 4: आवेदक की जानकारी चयन करें जैसे आवेदक का नाम, शहर, पता, पिन कोड.
Step 5: नाम दर्ज करें और जमाबंदी की सूचना ढूंढे.

अपना खाता नामांतरण नकल कैसे देखें/प्राप्त करें?

Step 1: Apna khata raj nic in वेब पोर्टल ओपन करें.
Step 2: राजस्थान राज्य के नक्शे में अपना जिला और तहसील का नाम चुने.
Step 3: गांव का नाम सेलेक्ट करें.
Step 4: आवेदक की जानकारी चयन करें जैसे आवेदक का नाम, शहर, पता, पिन कोड.
Step 5: नामांतरण का सही विकल्प और नामांतरण संख्या चयन करें जैसे रहनमुक्त, विरासत, उपहार, शुद्धि पत्र, बेचान, हकत्याग, विभाजन.
Step 6: Apna khata.raj.nic.in पर नामांतरण शुल्क ₹20 भुगतान करने के बाद नामांतरण नकल आप प्राप्त कर सकते हैं.

अपना खाता 2022-23 जमाबंदी नकल क्या हम मुफ्त में देख सकते हैं?

1. जमाबंदी नकल हर कोई मुफ्त में देख सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक सूचनार्थ जमाबंदी नकल है.
2. Apna Khata e-Dharti Jamabandi ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल प्राप्त करने के लिए आपको शुल्क ₹10 का भुगतान करना है.

महत्वपूर्ण सूचना:

अगर वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-

इस समय राजस्थान सरकार के ई-धरती पोर्टल  का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है. ApnaKhata Jamabandi e Dharti वेबसाइट पर राजस्थान राज्य के कृषि भू अभिलेख के अंतर्गत जमाबंदी की प्रति उपलब्ध है.

इस सूचना का  हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है. इस नकल का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में इस समय तो भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.

प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति जमाबंदी/ नामांतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए निर्धारित कियोस्क सेंटर पर कृपया आवेदन करें. या ई मित्र लॉग इन माध्यम से तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन जमाबंदी नकल प्राप्त करें. 

तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन Apna Khata Jamabandi नकल जन सूचना पोर्टल पर मात्र ₹10 शुल्क भुगतान करके सहज प्राप्त कर सकते हैं.

8 thoughts on “Apna Khata Rajasthan Gov in जमाबंदी नामांतरण e-Dharti 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top