Contents
UP Ration Card List 2021 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची 2021 | FCS.UP.GOV.IN | राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर में कैसे देखें.
डिजिटलाइज राशन कार्ड की नई सूची कैसे देखें ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने हर वर्ष की तरह राशन कार्ड की नई सूची जारी कर दी है. प्रस्तुत आर्टिकल में उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची या लिस्ट मोबाइल पर या डेस्कटॉप कंप्यूटर में कैसे देखें यह विस्तार से बताएंगे.
उत्तर प्रदेश राज्य में बीपीएल एपीएल राशन कार्ड उपलब्ध है.भारत देश के सभी नागरिक पात्र है. राशन कार्ड के लिए अगर आपने आवेदन किया है या सदस्य संख्या बढ़ाई है यह ऑनलाइन देख सकते हैं .
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या अन्य कोई भी सरकारी नीम सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए राशन कार्ड अत्यंत महत्वपूर्ण है .
UP Ration Card List 2021 कैसे देखें | FCS.UP.GOV.IN | NFSA.UP.GOV.IN
यूपी राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम दर्ज है या नहीं इसकी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए निर्देश देखें:
- सर्वप्रथम आपको आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की सरकारी वेबसाइट आपूर्ति पर जाना है.
- परंतु आपूर्ति वेबसाइट पर जाने से पूर्व सविस्तर जानकारी जान ले उसी के बाद FCS.UP.GOV.IN यहां क्लिक करें .
- अगर आप मोबाइल में देख रहे हैं तो कृपया डेस्कटॉप व्यू ऑन करें .यह तरीका आसान है.
- FCS.UP.GOV.IN आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर नीचे की ओर “एन एफ एस ए की पात्रता सूची” इस टैब पर क्लिक करें या फिर यहीं पर क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों की सूची दिख रही है. आपके जिले पर क्लिक करें.(राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची).
- जिला सूची पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नागरिक क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र इनमें से आपका तालुका और ब्लॉक दिख रहा है उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने उत्तर प्रदेश राशन दुकानदार का नाम सूची दिख रही है .
- राशन दुकानदार के नाम के आगे राशन कार्ड लिस्ट दी गई है उनमें से आप जिस Ration Card के पात्र है उस संख्या पर क्लिक करें.
- अब आपको राशन कार्ड लिस्ट दिख रही है जिसके डिजिटल हस्ताक्षर (biometric) 2017, 2018, 2019 में हुए होंगे .
- आपके डिजिटलाइज राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें और पात्रता सूची का पूर्ण विवरण देखिए.
- हो सके तो इस पेज का स्क्रीनशॉट निकाल ले.
- डिजिटलाइज राशन कार्ड संख्या महत्वपूर्ण संख्या है.
महत्वपूर्ण लिंक्स
राशन कार्ड धारक नई सूची | यहां क्लिक करें |
राशन कार्ड ढूंढे (संख्या और विवरण से) | यहां क्लिक करें |
आपूर्ति वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
महत्वपूर्ण सूचना
- अगर कोई दिक्कत आती है तो कमेंट करें .
अगर https://fcs.up.gov.in/ वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं:
- इस समय उत्तर प्रदेश सरकार पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.
- कुछ समय बाद प्रयास करें
- इस सूचना का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
Shadi Anudan Online उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2021