Contents
Shadi Anudan Online Form Hindi 2020
- Shadi Anudan उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा विवाह हेतु अनुदान योजना गरीब मां बाप अपनी बेटी के शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
- बेटी की शादी नजदीक हो या हो गई हो तो गरीब मां बाप बेटी के शादी के लिए शादी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं.
- कुछ वर्ष पहले ‘शादी बीमारी योजना’ के नाम से एक योजना कार्यरत थी, अब सरकार ने शादी की और बीमारी की अलग योजनाएं बनाई है जिसमें से शादी अनुदान ऑनलाइन योजना के बारे में हम सविस्तर बताएंगे .
विवाह शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता:
- आवेदन करने वाली व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य की निवासी हो .
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक उत्पन्न ग्रामीण- 46080 रुपये, और शहरी- 56460 रुपये से कम ही होना चाहिए .
- विवाह हेतु अनुदान योजना सभी वर्ग के लिए लागू है जैसे कि- सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक.
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी की आयु संबंधी प्रमाण पत्र
- शादी का कार्ड
- बैंक खाता क्रमांक आईएफएससी कोड के साथ
विवाह हेतु अनुदान ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
- विवाह हेतु अनुदान ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए www.shadianudan.upsdc.gov.in/-यहां पर क्लिक करें. परंतु क्लिक करने के पूर्व आवेदन फॉर्म कैसे भरना है विस्तार से समझ ले .
- Shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऐसा फॉर्म दिख रहा होगा.
- नया पंजीकरण पर क्लिक करें .
- अब इसके बाद आवेदक का विवरण ध्यानपूर्वक भरे जैसे कि-
- पुत्री की शादी की तिथि
- जनपद
- शहरी ग्रामीण क्षेत्र
- तहसील
- आवेदक का फोटो
- पुत्री का फोटो
- आवेदक का नाम
- पुत्री का नाम
- आवेदक का आधार क्रमांक
- हिंदू धर्म वर्ग
- जाति
- जाति प्रमाण पत्र संख्या
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- आवेदक का लिंग
- पुत्री के पिता का नाम
- अगर आवेदक विधायक विकलांग हो
- पुत्री के साथ आवेदक का संबंध
- मोबाइल नंबर और ईमेल (अगर ना हो तो कोई दिक्कत नहीं है)
- शादी का विवरण जैसे वर का नाम पता इत्यादि
- वार्षिक आय का विवरण- आपकी कोई टेंशन हो तो चयन करें.
- बैंक का विवरण जैसे बैंक का नाम शाखा का नाम आईएफएससी कोड खाता संख्या और पासबुक की फोटो कॉपी भी अपलोड करें .
- सबसे आखरी में दिया गया कैप्चा का कोड लिखें और जमा करें/सबमिट करें पर क्लिक करें
- शादी अनुदान योजना का फॉर्म कोई भी सहज रीती से भर सकता है.
- फोटो अपलोड करने में दिक्कत आ सकती है जो 1 केबी से 20 केबी तक ही इमेज की साइज होनी चाहिए.
- फोटोकॉपी, पीडीएफ कॉपी सबमिट करने में अगर दिक्कत आ रही है तो कमेंट में लिखिए.
- सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन की प्रिंट निकालें .
- आवेदन का रजिस्ट्रेशन क्रमांक ध्यानपूर्वक सेव कर ले या कहीं पर लिख ले जो आवेदन की स्थिति प्राप्त करने में काम आएगा .
विवाह हेतु अनुदान आवेदन की स्थिति जाने :
- शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां पर क्लिक करें .
- विवाह हेतु अनुदान पेज पर जाने के बाद आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करें .
- अपना जिला डिस्ट्रिक्ट और रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद आवेदन की स्थिति जाने.