Contents
Shadi Anudan योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा गरीब मां बाप को अपनी बेटी के शादी के लिए आर्थिक सहायता/शादी अनुदान प्रदान करती है.
बेटी की शादी नजदीक हो या हो गई हो तो गरीब मां बाप बेटी के शादी के लिए शादी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं.
कुछ वर्ष पहले ‘शादी बीमारी योजना’ के नाम से एक योजना कार्यरत थी, अब सरकार ने शादी की और बीमारी की अलग योजनाएं बनाई है जिसमें से शादी अनुदान ऑनलाइन योजना के बारे में हम सविस्तर बताएंगे .
Shadi Anudan Online Form Hindi 2021-22:
🌏 योजना का नाम: | Shadi Anudan विवाह हेतु अनुदान |
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार |
🌏 लाभकारी: | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
🌏 योजना का उद्देश्य: | बेटी के शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करवाना |
🌏 आधिकारिक वेबसाइट लिंक: | http://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
विवाह हेतु शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता:
- Shadi Anudan आवेदन करने वाली व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य की निवासी हो .
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक उत्पन्न ग्रामीण- 46080 रुपये, और शहरी- 56460 रुपये से कम ही होना चाहिए .
- विवाह हेतु अनुदान योजना सभी वर्ग के लिए लागू है जैसे कि- सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक.
- शादी/ विवाह हेतु किए गए आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर्ग की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है.
- यह आवेदन केवल शादी के दिनांक से 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार्य है.
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी की आयु संबंधी प्रमाण पत्र
- शादी का कार्ड
- बैंक खाता क्रमांक आईएफएससी कोड के साथ
विवाह हेतु अनुदान ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?
- विवाह हेतु अनुदान ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए shadianudan.upsdc.gov.in/ या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें. परंतु क्लिक करने के पूर्व आवेदन फॉर्म कैसे भरना है विस्तार से समझ ले .
- Shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नया पंजीकरण ( नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करने को कहा है ) .
नया पंजीकरण:
- Shadi Anudan नया आवेदन करने के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं. –
- सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वर्ग के लिए नया आवेदन
- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए आवेदन (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर)
- अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी के लिए आवेदन (समस्त मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन वर्ग)
आवेदक का विवरण:
- पुत्री की शादी की तिथि
- जनपद
- शहरी / ग्रामीण क्षेत्र
- तहसील, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत, ग्राम
- पूर्ण स्थाई पता
- पिन कोड
- आवेदक का फोटो (केवल जेपीईजी / जेपीजी) (फोटो 1 KB से 20 KB तक)
- पुत्री का फोटो (केवल जेपीईजी / जेपीजी) (फोटो 1 KB से 20 KB तक)
- आवेदक का नाम
- पुत्री का नाम
- वर्ग ( हिंदू-धर्म -अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग / अल्पसंख्यक श्रेणी )
- जाति, जाति प्रमाण पत्र संख्या
- पहचान पत्र की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे (आधार कार्ड)
- आवेदक के पिता/पति का नाम
- आवेदक का लिंग
- पुत्री के पिता का नाम
- अगर आवेदक विधवा या विकलांग हो
- पुत्री के साथ आवेदक का संबंध
- मोबाइल नंबर
- ईमेल (अगर ना हो तो कोई दिक्कत नहीं है )
- अगर आवेदक द्वारा दूसरी पुत्री के लिए आवेदन किया जा रहा है (हां/नहीं) यदि हां तो-पहली पुत्री के आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें
शादी का विवरण:
- वर का नाम
- वर का पूरा पता
- पु़त्री की जन्मतिथि
- आवेदक की पु़त्री की आयु (वर्षो में)
- पु़त्री की उम्र सत्यापित करने के लिए प्रमाण पत्र की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे
- शादी के सत्यापन प्रमाण पत्र- शादी का कार्ड या शादी का प्रमाण
- वर की आयु (वर्षो में)
- शादी के प्रमाण पत्र/कार्ड की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे
- वार्षिक आय का विवरण: तहसील द्वारा निर्गत वार्षिक आय,आय-प्रमाण पत्र संख्या और आय-प्रमाण पत्र की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे
- बैंक का विवरण जैसे बैंक का नाम शाखा का नाम आईएफएससी कोड खाता संख्या और पासबुक की फोटो कॉपी भी अपलोड करें .
सबसे आखरी में दिया गया कैप्चा का कोड लिखें और जमा करें/सबमिट करें पर क्लिक करें
- शादी अनुदान योजना का फॉर्म कोई भी सहज रीती से भर सकता है.
- फोटो अपलोड करने में दिक्कत आ सकती है जो 1 KB से 20 KB तक ही इमेज की साइज और 1 KB से 20 KB के भीतर पीडीएफ अपलोड की साइज होनी चाहिए.
- फोटोकॉपी, पीडीएफ कॉपी सबमिट करने में अगर दिक्कत आ रही है तो कमेंट में लिखिए.
- सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन की प्रिंट निकालें .
- आवेदन का रजिस्ट्रेशन क्रमांक ध्यानपूर्वक सेव कर ले या कहीं पर लिख ले जो आवेदन की स्थिति प्राप्त करने में काम आएगा .
शादी अनुदान से सम्बंधित प्रश्न (FAQs):
शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जानने के लिए सर्वप्रथम shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां पर आवेदन पत्र की स्थिति टैब पर आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहां क्लिक करें .
यहां पर आपको एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा का चयन करना होगा.
अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तब जनरेट पासवर्ड टैब पर क्लिक करके पासवर्ड जनरेट कर ले .
शादी अनुदान का पैसा जानने के लिए सर्वप्रथम shadi anudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां पर आवेदन पत्र की स्थिति टैब पर आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहां क्लिक करें .
यहां पर आपको एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा का चयन करना होगा.
अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तब पासवर्ड जनरेट करना होगा .
विवाह हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदक की आय गरीबी की सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए.
अर्थात शहरी क्षेत्र में रुपए 56460 प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस योजना में वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा एवं समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों हेतु आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.
एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त हो सकता है .
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्र / हेल्पलाइन नंबर – टोल फ्री नंबर- 18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए शासनादेश संपर्क सूत्र / हेल्पलाइन नंबर – डिप्टी डायरेक्टर- 0522-2288861, टोल फ्री नंबर- 18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी के लिए शासनादेश संपर्क सूत्र / हेल्पलाइन नंबर – डिप्टी डायरेक्टर- 0522-2286199
फोटो की साइज कम कैसे करे बताये