पृथ्वी की आयु (Age of Earth)–
- पृथ्वी के निर्माणकाल का विषय भी इसकी उत्पत्ति की तरह रहस्यपूर्ण है.
- विभिन्न विद्वानों ने अपने प्रयोगों तथा तर्कों के आधार पर पृथ्वी की आयु की वास्तविक गणना करने का प्रयास किया है.
- लेकिन इनके परिणाम एक न होकर भिन्न-भिन्न हैं.
- आज के वैज्ञानिक और तकनीकी आ की उपलब्धियों के पश्चात् भी पृथ्वी की सही आयु को नहीं जाना जा सकता है.
- ईरान के धार्मिक विद्वानों के अनुसार पृथ्वी की उत्पत्ति लगभग 1200 वर्ष पहले हुई थी लेकिन यह असत्य है.
- भारत की प्राचीन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यी की आयु करीब 200 मिलियन वर्ष है, जो वर्तमान वैज्ञानिक प्रमाणों के आसपास है लेकिन यह कल्पनाओं के आधार पर है.
- पृथ्वी की आयु लगभग 19 करोड़ वर्ष सागरीय लवणता के आधार पर है जबकि तलछट के जमाव के प्रमाणों के आधार पर यह 50 करोड़ से 633 करोड़ वर्ष है.
- पृथ्वी की आयु लगभग 4 अरब वर्ष चन्द्रमा की ज्वारीय शक्ति के आधार पर मानी जाती है जबकि पृथ्वी के ठण्डा होने की गति के आधार पर 4 करोड़ वर्ष मानी जाती है.
- पृथ्वी की सही आयु का अनुमान रेडियोएक्टिव खनिज विधि के आधार पर लगाया गया है जो 2 अरब वर्ष से 3 अरब वर्ष तक माना जाता है.
- इस तरह कुछ मत तो इतने आपक और गलत हैं कि उनसे सन्देहास्पद अवधारणायें उत्पन्न होती हैं.
- इनमें अधिकांश मत कल्पनाओं और अनुमानों पर आधारित हैं.
- गणना के आधार पर यह निश्चयपूर्वक कह्म जा सकता है कि पृथ्वी की आयु 200 करोड़ वर्ष से कम नहीं हो सकती है.
- इस क्षेत्र में रेडियो-सक्रिय पदार्थों के प्रभाव को ही आधार माना जाता है और पृथ्वी की आयु 200 से 300 करोड़ वर्ष के बीच रखी जा सकती है.