लॉर्ड चैम्सफोर्ड, 1916-1921 (Lord Chelmsford 1916-1921) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)
लॉर्ड चैम्सफोर्ड, 1916-1921 (Lord Chelmsford)
- लॉर्ड चैप्सफोर्ड ने प्रथम महायुद्ध के प्रारम्भ होने के बाद गवर्नर-जनरल को पद ग्रहण किया.
- इससे पूर्व यह आस्ट्रेलिया के एक राज्य में कार्य कर चुका था.
- इसके समय की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार थी –
- माण्टेग्यू-चैम्सफोर्ड द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर 1919 को भारत सरकार अधिनियम स्वीकृत किया गया जिसके तहत प्रान्तों में वैध शासन प्रारम्भ कर केन्द्रीय व्यवस्थापिका सभा को अधिक अधिकार प्रदान किए गये.
- विवादास्पद रौलट एक्ट भी 1919 में पास हुआ.
- 13 जुलाई, 1919 को प्रसिद्ध जलियाँवाला काण्ड भी इसी के शासनकाल में हुआ.
- इसी समय 1920-21 में टर्की राज्य की अखण्डता के पक्ष में मुसलमानों ने खिलाफत आंदोलन प्रारम्भ किया था.