लॉर्ड डफरिन, 1884-88 (Lord Dufferin, 1884-88) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)
लॉर्ड डफरिन, 1884-88 (Lord Dufferin)
- भारत का गवर्नर जनरल बनने से पूर्व लॉर्ड डफरिन तुर्की तथा रूस में ब्रिटिश राजदूत में रह चुका था.
- 1872 से 1878 तक वह कैनेडा का गवर्नर जनरल भी रहा था.
- डफरिन के शासनकाल की महत्वपूर्ण घटना 1885-88 का तृतीय आंग्ल-बर्मा युद्ध था, जिसमें बर्मा की पराजय हुई थी.
- 1885 में ही ए. ओ. ह्युम द्वारा भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस की स्थापना की गई.
- लॉर्ड डफरिन के शासनकाल में अर्थात 1885-86 और 87 में क्रमशः बंगाल किराया अधिनियम, अवध किराया अधिनियम तथा पंजाब किराया अधिनियम पास हुए.