लॉर्ड माउंटबेटन, मार्च 1947-जून 1948 (Lord Mountbatten March 1947-June 1948) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)
लॉर्ड माउंटबेटन, (Lord Mountbatten)
- इस समय देश में दंगे हो रहे थे तथा विभाजन की मांग बढ़ रही थी.
- लॉर्ड माउंटबेटन ने 3 जून, 1947 को घोषणा की कि भारत की समस्या का एकमात्र हल भारत का विभाजन है और यह अनुभव भी किया गया कि भारतीयों के हाथों में शक्ति को हस्तांतरित करने के कार्य को कम-से-कम समय में पूर्ण किया जाय.
- मई, 1947 में माउंटबेटन ब्रिटिश सरकार के साथ विचार के लिए लन्दन गया. इस प्रकार 15 अगस्त, 1947 को देश विभाजन के साथ स्वतंत्र हो गया.