लॉर्ड वेवल, 1944-1947 (Lord Wavel , 1944-1947) आधुनिक भारत

लॉर्ड वेवल, 1944-1947 (Lord Wavel , 1944-1947) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लॉर्ड वेवल, 1944-1947 (Lord Wavel , 1944-1947) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लॉर्ड वेवल, 1944-1947 (Lord Wavel)

  • 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति हो गई.
  • लॉर्ड वेवल ने जून, 1945 में भारत के मुख्य राजनैतिक दलों के साथ समझौते हेतु शिमला सम्मेलन बुलाया, परन्तु मुस्लिम लीग की मनोवृत्ति के कारण यह असफल रहा.
  • 1945 में इंग्लैंड के चुनावों में मजदूर दल विजयी रहा.
  • मजदूर दलीय सरकार ने 1946 में एक ‘मंत्रिमंडल मिशन’ भारत भेजा.
  • उसने एक अन्तरिम सरकार और संविधान सभा बनाने का सुझाव दिया.
  • संविधान सभा के चुनाव होने के बाद मुस्लिम लीग ने मंत्रिमंडलीय मिशन के प्रस्ताव को मानने से इन्कार कर दिया.
  • अगस्त, 1946 में कलकत्ता में दंगे हुए.
  • 2 सितम्बर, 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अन्तरिम सरकार बनाई.
  • मुस्लिम लीग इसमें देर में शामिल हुई परन्तु बाद में इससे अलग भी हो गई.
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री श्री एटली ने ब्रिटिश संसद में घोषणा की कि उनकी सरकार जून, 1948 से पहले ही भारतीय शासन की बागडोर भारतीयों को सौंप देगी.

Related Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top