सय्यद कालीन वास्तुकला (Sayyad period Architecture)

सय्यद कालीन वास्तुकला (Sayyad period Architecture)-इस काल में निर्मित भवनों में नवीनता और सुन्दरता का अभाव मिलता है.

सय्यद कालीन वास्तुकला (Sayyad period Architecture)

स्थापत्य कला पतन की ओर अग्रसर हो गई थीं इस काल में खिज्र खाँ ने ‘खिज्राबाद‘ एवं मुबारक शाह ने ‘मुबारकाबाद‘ नामक नगर का निर्माण करवाया.

मुबारक शाह सैय्यद का मकबरा

  • लाल पत्थरों से निर्मित इस अष्टभुजाकार इमारत को अलाउद्दीन आलम द्वारा बनवाया गया था.
  • इसके मध्य में गुम्बद है और दीवारों की ऊंचाई बहुत अधिक है.

सर जॉन मार्शल के अनुसार

“इस इमारत का मुख्य दोष यह है कि निर्माणकर्ताओं ने इसे इतना ऊंचा बना दिया है कि यह दर्शक की दृष्टि से ऊँचा है.”

मुहम्मद शाह का मकबरा 

  • यह सामान्य ऊँचाई का अष्टभुजीय मकबरा है.
  • इस मकबरे में साज-सज्जा के लिए चीनी टाइलों का प्रयोग किया गया है.

सय्यद कालीन वास्तुकला (Sayyad period Architecture)

Related Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top