Contents
Up ration card apply: यूपी राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र नागरिकों को आवेदन करना होता है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होती है. आप जानते ही हैं खाद्य आपूर्ति करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नाम मात्र मूल्य पर खाद्य जैसे गेहू, चावल, शक्कर उपलब्ध करवाते हैं. यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं यह हम विस्तार के बताएंगे.
fcs.up.gov.in और nfsa.up.gov.in वेबसाइट पर हम राशन कार्ड संबंधित सूची लिस्ट देख सकते हैं.
UP Ration Card Apply Online 2022-23
🌏 योजना का नाम: | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड |
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार |
🌏 लाभकारी: | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
🌏 योजना का उद्देश्य: | राशन कार्ड प्राप्त करना |
🌏 आधिकारिक वेबसाइट लिंक: | https://fcs.up.gov.in/ https://nfsa.up.gov.in/ |
🌏 आवेदन वेबसाइट: | https://edistrict.up.gov.in/ |
राशन कार्ड प्रत्येक कुटुंब का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यूपी राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग पर दिए गए आवेदन पत्र को भरना होगा. यह आवेदन पत्र या एप्लीकेशन फॉर्म आप https://fcs.up.gov.in/ वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं. राशन कार्ड प्राप्त करने का ऑनलाइन तरीका सहज और आसान है. सिर्फ आपको आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र/सीएससी केंद्र पर अपने दस्तावेजों के साथ जाना है.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 2022-23
- ई डिस्टिक वेबसाइट ओपन और लॉगिन करें.
- लॉगिन टाइप में सीएससी/ ई डिस्ट्रिक्ट यूजर को सेलेक्ट करें.
- यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और सबमिट कर दे.
- इंटीग्रेटेड डिपार्टमेंट सर्विस में अप्लाई फॉर इंटीग्रेटेड सर्विस को क्लिक करें.(Apply For Integrated Services)
- Food and Civil Supplies (Ration Card) ऑप्शन क्लिक करें.
- NFSA वेब लिंक पर क्लिक करें और मीनू ओपन करें.
- New Entry Eligible (Household) ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपका जिला. क्षेत्र शहरी या ग्रामीण को सेलेक्ट करें और आगे बढ़े.
- आय प्रमाण पत्र का विवरण दर्ज करें.
- नेक्स्ट पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है. (एड्रेस डिटेल्स, फैमिली डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, NFSA मापदंड आदि समस्त जानकारी)
- उद्घोषणा ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र सेव करें और प्रिंट करें.
- राशन कार्ड को फाइनल लॉक कर दे.
- राशन कार्ड की स्लिप प्रिंट कर ले.
- अगर आप राशन कार्ड के लिए पात्र हैं तो आपको राशन कार्ड मिल जाएगा.
Read More: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची 2021-22 में अपना नाम कैसे देखें?
Hame sso I’d banani h
Hame janaadhar banana h