आराम शाह (1210-11 ई.) गुलाम वंश | दिल्ली सल्तनत | मध्यकालीन भारत- कुतुबुद्दीन ऐबक अपनी अकस्मात मृत्यु के कारण किसी उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं कर पाया था. अतः लाहौर के तुर्क अधिकारियों ने आराम शाह को गद्दी पर बिठा दिया.
- इस विषय में अभी तक विवाद है कि आराम शाह कुतुबुद्दीन ऐबकका पुत्र था, भाई था, कोई सम्बन्धी था या नहीं था.
- दुर्भाग्यवश आराम शाह एक कमजोर व अयोग्य शासक सिद्ध हुआ और दिल्ली की जनता व कई प्रान्तों के शक्तिशाली अध्यक्षों ने उसकी सार्वभौमिकता को मानने से इन्कार कर दिया.
- देश में गृह-युद्ध का भय उत्पन्न हो गया तथा निराकरण के उद्देश्य से बदायूं के प्रान्ताध्यक्ष इल्तुतमिश को निमन्त्रण भेजा गया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया और दिल्ली के निकट जड़ (Jud) के स्थान पर उसने आरामशाह को पराजित किया.
- शायद आरामशाह की हत्या कर दी. गई. उसका शासन लगभग आठ महीनों तक रह कर समाप्त हो गया.
गुलाम वंश | दिल्ली सल्तनत | मध्यकालीन भारत