SSO id Log-in, registration कैसे करें? Sso-id open कैसे करें? Rajsso Rajasthan Single Sign On v 23.8 One Digital Identity for all Applications राजस्थान एकल लॉग इन v 23.8 सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉग इन.
- राजस्थान सिंगल साइन ऑन राजस्थान सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है.
- SSO Id के माध्यम से राजस्थान सरकार की सभी योजनाएं/योजनाओं का लाभ नागरिक एक हि पोर्टल से उठा सकते हैं.
- Sso.rajasthan.gov.in की शुरुआत 1 मार्च 2017 में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा हुई थी.
🌏 योजना का नाम: | Rajasthan Single Sign On SSO id 2023-2024 |
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: | राजस्थान राज्य सरकार |
🌏 लाभकारी: | राजस्थान के नागरिक |
🌏 योजना का उद्देश्य: | सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाना |
🌏 SSOId Login वेबसाइट लिंक: | sso.rajasthan.gov.in |
🌏 SSO Id Registration लिंक: | sso.rajasthan.gov.in/register |
एसएसओ आईडी के फायदे
- राजस्थान एकल लॉग इन v 23.8 ऑनलाइन पोर्टल में राज्य सरकार के सभी एप्लीकेशन एक लॉग इन में काम करेंगे.
- SSO id के माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- जैसे कि भामाशाह योजना में मोबाइल फोन लिंक कराना,सदस्य का नाम जोड़ना, परिवर्तन करना, बैंक अकाउंट जोड़ना, इस तरह की सभी कार्य आप आसानी से कर सकते हैं.
- Google id की तरह sso id बनाया गया है. यहां पर आप RajMail नामक eMail id भी बना सकते हैं जो इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी काम करेगा.
- RajSso के सभी एप्लीकेशन की लिस्ट इसी लेख आपको नीचे की ओर मिल जाएगी.
SSO Login करने के लिए Registration कैसे करें? SSOID कैसे बनाएं?
- Rajasthan Single Sign On id बनाने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in ओपन करें. लेकिन Login और Registration कैसे करें यह पहले अच्छी तरह से समझ ले, जो नीचे विस्तार से बताया गया है.
- यहां पर लॉगिन और रजिस्ट्रेशन यह दो विकल्प है.
- आपको Registration पर क्लिक करना है.
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको Citizen, Udyog और Govt. Employee यह तीन विकल्प दिखेंगे.
- अगर आप Citizen पर क्लिक करते हैं तो आपको JanAadhar ID अथवा Google eMail ID दर्ज करना है.
- आप Udhyog पर क्लिक करते हैं तो आपको Business Registration Numbers(BRN) दर्ज करना है. BRN नंबर रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें.
- अगर आप Govt. Employee पर क्लिक करते हैं तो आपको State Insurance & Provident Fund Number(SIPF) और SIPF Password दर्ज करना है.
हम यहां पर सर्वप्रथम JanAadhar और Google Account के माध्यम से एसएसओ आईडी प्राप्त करेंगे.
Citizen SSOID Registration:
JanAadhar Id के माध्यम से Citizen एसएसओ आईडी प्राप्त करें, रजिस्टर करें
- सिटीजन टैब क्लिक करें.
- अब यहां पर जनआधार आईडी या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद जिस सदस्य की आपको sso id बनानी है उसका नाम सेलेक्ट करें और Send OTP पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP सही तरीके से लिखें और Verify OTP पर क्लिक कर दें.
- SSO ID जनाधार नाम से ही आपके सामने प्रदर्शित है आप इसे बदल भी सकते हैं.
- ✅ चेक मार्क पर क्लिक करने के बाद आपका नाम हरे रंग में दिख रहा है तो समझ ले कि वह अवेलेबल है.
- पासवर्ड दो बार टाइप करें.
- मोबाइल नंबर अथवा eMail लिखें और रजिस्टर पर क्लिक कर दें.
- अलर्ट मैसेज के साथ आपका एसएसओ आईडी सक्सेसफुल तरीके से रजिस्टर हो चुका है.
- पासवर्ड बदलने का सुझाव अलर्ट मैसेज में दिया गया है अगर आप पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो बदल ले और अपडेट कर दे.
- मुख्य पेज पर लॉग इन करने के लिए SSO ID और पासवर्ड लिखें, कैप्चा भरे और SSO id Log-in कर ले.
- आपका नाम और एड्रेस संबंधित सभी जानकारी अपडेट कर ले.
Google Account के माध्यम से Citizen एसएसओ आईडी प्राप्त करें, रजिस्टर करें
- सिटीजन टैब क्लिक करें और Google विकल्प पर क्लिक कर दे
- अपना गूगल ईमेल आईडी सेलेक्ट करें या लिखें और पासवर्ड लिखें.
- Redirect Notice के साथ आपको गूगल sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर ले जाने के लिए क्लिक करने को कहेगा वहां क्लिक कर दें.
- यहां पर अपने आप आपकी गूगल आईडी एसएसओ आईडी के रूप में दिखेंगी अगर अवेलेबल हो तो, अन्यथा आपको आईडी में बदलाव करना होगा.
- पासवर्ड बनाकर कंफर्म कर ले, मोबाइल नंबर लिखें और रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
- आपका एसएसओ आईडी अलर्ट मैसेज के साथ बन चुका है.
- अब आप Rajasthan Single Sign On वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Single Sign On ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं.
Udhyog SSOID Registration:
- रजिस्ट्रेशन टैब के नीचे उद्योग टैब पर क्लिक करें.
- यहां पर पहले BRN नंबर के साथ Udhyog Aadhar विकल्प भी था लेकिन अब सिर्फ BRN नंबर के माध्यम से ही हम उद्योग एसएसओ आईडी बना सकते हैं. BRN नंबर रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें.
- BRN नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दें.
- आपके मोबाइल और ईमेल पर आया हुआ OTP नंबर लिखें और Verify OTP पर क्लिक करें..
- Business Registration Numbers(BRN) के नाम से ही आपका एसएसओ आईडी हरे रंग में दिख रहा है तो पासवर्ड बनाकर कंफर्म कर ले.
- आपके बिजनेस, व्यवसाय, स्कूल संबंधित मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपने आप आ गया है. आप उसे बदल भी सकते हैं.
- रजिस्टर टैब पर क्लिक करते ही अलर्ट मैसेज के साथ आपका Udhyog ssoid आपके सामने प्रदर्शित है.
- यहां पर आपको पासवर्ड बदलने का सुझाव भी दिया है. पासवर्ड के साथ-साथ एड्रेस संबंधित जानकारी भी अपडेट कर ले.
- Udhyog ssoid Registration करने के दौरान SSO-ALERT नामक Error आ सकता है.
Read More: Apna Khata Rajasthan nic in | जमाबंदी नामांतरण e-Dharti
Govt. Employee SSOID Registration:
- रजिस्ट्रेशन टैब के नीचे Govt. Employee टैब पर क्लिक करें.
- SIPF Number और पासवर्ड दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दें.
- SIPF नंबर RJ और जिले के नाम से शुरू होता है.
- SIPF Password आपकी जन्म तारीख है जो DDMMYYYY फॉर्मेट में दर्ज करनी है.
- आपके मोबाइल और ईमेल पर आया हुआ OTP नंबर लिखें और Verify OTP पर क्लिक करें..
- आपका एसएसओ आईडी हरे रंग में दिख रहा है तो पासवर्ड बनाकर कंफर्म कर ले.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें और रजिस्टर पर क्लिक कर दें.
- रजिस्टर टैब पर क्लिक करते ही अलर्ट मैसेज के साथ आपका Govt. Employee ssoid password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms कर दिया जाता है.
- यहां पर आपको पासवर्ड बदलने का सुझाव भी दिया है. पासवर्ड के साथ-साथ एड्रेस संबंधित जानकारी भी अपडेट कर ले.
Also Read: SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?
SSO id सम्बंधित प्रश्न (FAQs):
SSoid राजस्थान सरकार द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है. जिसके के माध्यम से राजस्थान सरकार की सभी योजनाएं/योजनाओं का लाभ नागरिक एक हि पोर्टल से उठा सकते हैं.
1. सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in ओपन करें.
2. सिटीजन टैब और उसके बाद JanAadhar टैब क्लिक करें.
3. JanAadhar id या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
4. जिस सदस्य की आपको sso id बनानी है उसका नाम सेलेक्ट करें और Send OTP पर क्लिक करें.
5. OTP लिखें और Verify OTP पर क्लिक करें.
6. कंफर्म पासवर्ड दो बार टाइप करें.
7. मोबाइल नंबर / eMail लिखें और रजिस्टर पर क्लिक कर दें.
8. आपका एसएसओ आईडी सक्सेसफुल तरीके से रजिस्टर हो चुका है.
1. सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in ओपन करें.
2. सिटीजन टैब और उसके बाद Google टैब क्लिक करें.
3. Google email id सेलेक्ट करें या लिखें और पासवर्ड लिखें.
4. Password बनाकर कंफर्म कर ले, मोबाइल नंबर लिखें और रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
5. RajSSO ID अलर्ट मैसेज के साथ बन चुका है.
SSO id under process
sso id me naya janaadhar number judvana hai evm purana hatana hai to marg darhan deve
अगर आपको एसएसओ आईडी में नया जन आधार नंबर जुड़वाना है तो इस पोस्ट में विस्तार से देखें- SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?
sso id not getting login
Sir maine khadi surksha ke Nam par form online karwa rakha 6 mahine se jyada ho gaya abhi tak ration card se rashan nahi mil Raha please Mera help Karo