Contents
- 1 क्या है बिहार भूमि ?(Land record Bihar Bhumi)
- 2 Apna khata बिहार भूमि पर कैसे देखें ?(Bhulekh Bihar land records):
- 3 जमाबंदी बिहार भूमि पर कैसे देखें ?(Jamabandi bihar land records):
- 4 बिहार भूलेख भू नक्शा (Apna khata bhu naksha biharbhumi):
- 5 दाखिल खारिज/ LPC ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Dakhil kharij online Mutation):
- 6 दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति कैसे देखें?(Application status of Mutation)
- 7 Bihar Bhumi सम्बंधित प्रश्न (FAQs):
- 8 महत्वपूर्ण सूचना:
- 9 Related Links:
भूमि रिकॉर्ड बिहार (Land record bihar bhumi) में अपना खाता जमाबंदी भूलेख नक्शा किस प्रकार देखा जाता है.Dakhil kharij आवेदन कैसे करें. दाखिल खारिज की स्थिति कैसे जाने यह सब जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक देखें .
क्या है बिहार भूमि ?(Land record Bihar Bhumi)
बिहार भूमि पोर्टल की निर्मिती राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा की गई है.लैंड रिकॉर्ड बिहार भूमि की निर्मिती सरकार ने जमीन संबंधित हर दस्तावेज अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण करने के लिए किया है.भूमि से संबंधित हर तरह की जानकारी बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध है.
- Land record bihar bhumi पर आप अपना खाता देख सकते हैं.(Apna Khata Bihar land records)
- जमाबंदी पंजी देख सकते हैं. (Bhulekh Bihar)
- खाता एवं जमबंदी पंजी देख सकते हैं.
- जमाबंदी पंजी खसरा वार विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
- ऑनलाइन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन कर सकते हैं और इसी के साथ दाखिल खारिज आवेदनों की स्थिति भी प्राप्त कर सकते हैं.(Dakhil kharij apply online on Land record bihar bhumi)
- भूमि का नक्शा यानी कि भू नक्शा सकते हैं और पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त भी कर सकते हैं.
- Bihar bhumi पर 38 जिला और 534 ब्लॉक के सभी Land record उपलब्ध है .
Apna khata बिहार भूमि पर कैसे देखें ?(Bhulekh Bihar land records):
मोबाइल पर या कंप्यूटर पर आप अब अपना खाता बड़ी आसानी से देख सकते हैं .अपना खाता जमाबंदी,भूलेख नकल के लिए आपको अब पटवार खाने जाने की जरूरत नहीं है.
- सर्वप्रथम आपको बिहार भूमि वेबसाइट पर जाना होगा जिसे आप Google पर Land record bihar लिखकर सर्च कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए Bihar Bhumi बटन पर क्लिक करें. लेकिन क्लिक करने से पूर्व अपना खाता भूलेख कैसे देखें यह जान ले.
- अब आपके सामने बिहार भूमि की वेबसाइट दिख रही है. यहां पर आपको अपना खाता देखें टैब पर क्लिक या टच करना है .
- यहां पर आपको बिहार राज्य का नक्शा दिख रहा है.
- जिला सेलेक्ट करें या फिर टच करें.
- Apna khata की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया में अब आपको अंचल सेलेक्ट करना है.
- यहां पर नक्शे के ऊपर कुल अंचल, कुल मौजा, कुल खाताधारी, कुल खाता, कुल खेसरा की संख्या बताई गई है.
- मौजा का नाम सेलेक्ट करें.
- अगर आपके पास खाता संख्या है तो खाता संख्या दर्ज करें खेसरा संख्या है तो खेसरा संख्या दर्ज करें.
- खाता धारी के नाम से भी आप खाता खोज सकते हैं.
- हिंदी में खाता धारी का नाम लिखने में आपको दिक्कत हो सकती है यहां पर आप अंग्रेजी में नाम लिखकर स्पेस बार दबा दीजिए .
- अपना खाता भूलेख देखने के लिए एक आसान तरीका और भी है- मौजा के समस्त खातों को नाम अनुसार देखें और खाता खोजे पर क्लिक या टच कर दे.
- इसमें आपको समस्त मौजा के सभी रैयतधारी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या,अधिकार अभिलेख दिख रहे हैं.
- इनमें से अपना नाम खोजें और उसके सामने दिए गए देखे बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने आपका खाता खेसरा नंबर के साथ अधिकार अभिलेख दिख रहा है.
- आप इस अभिलेख को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं या फिर प्रिंट कर सकते हैं.
जमाबंदी बिहार भूमि पर कैसे देखें ?(Jamabandi bihar land records):
- सर्वप्रथम आपको बिहार भूमि वेबसाइट पर जाना होगा जिसे आप Google पर Land record bihar लिखकर सर्च कर सकते हैं या फिर आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. लेकिन क्लिक करने से पूर्व जमाबंदी, भूलेख,खसरा खतौनी कैसे देखें यह जान ले.
- अब आपके सामने बिहार भूमि की वेबसाइट दिख रही है. यहां पर आपको जमाबंदी पंजी देखे टैब पर क्लिक या टच करना है .
- यहां पर आपको बिहार राज्य का नक्शा दिख रहा है.
- जिला सेलेक्ट करें या फिर टच करें.
- जमाबंदी पंजी की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया में अब आपको अंचल सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको हल्का नाम और मौजा नाम का चयन करना है.
- यहां पर आपको कुछ विकल्प दिख रहे हैं –
- भाग वर्तमान
- पृष्ठ संख्या वर्तमान
- रैयत नाम से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- जमाबंदी संख्या से खोजें
- प्लॉट नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- यह विकल्प दिख रहे हैं इसमें से आपको जो भी जानकारी है वह आप चयन करें और सर्च पर क्लिक कर दें .
- अगर आपके पास कोई भी जमाबंदी से संबंधित अपना खाता नंबर या जमाबंदी नंबर नहीं है तो समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें पर क्लिक कर दें और सर्च बटन दबा दें .
- अपना नाम दिए गए सूची में देखें और उसके आगे देखें शब्द पर क्लिक करें .
- अब आपके सामने जमाबंदी पंजी प्रति दिख रही है उसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में सेव भी कर सकते हैं.
- अगर आप नक्शा देखें टैब पर क्लिक करते हैं तो भू नक्शा, प्लॉट का नक्शा भी देख सकते हैं.
- प्लॉट संख्या कॉलम के नीचे दिए गए प्लाट संख्या पर अगर आप क्लिक करते हैं तो यहां पर भी आपको आपके प्लॉट या खेत जमीन का नक्शा देखने को मिल सकता है.
- इसे आप Land record bihar bhumi के माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
बिहार भूलेख भू नक्शा (Apna khata bhu naksha biharbhumi):
- जमीन का प्लॉट का भू नक्शा देखने के लिए आपको सर्वप्रथम भू नक्शा के वेबसाइट पर जाना है.
- वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/
- इस वेब पेज पर आपको लोकेशन के नीचे डिस्टिक शब्द यू सर कल मौजा का चयन करना है.
- जब आपको जमीन का नक्शा स्पष्ट रूप से दिखने लगे तब आपको भू नक्शा के आगे प्लॉट नंबर लिखकर सर्च टैब पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने Plot Info रखवा, खेसरा नंबर, रैयत नाम, निवास स्थान,जाति, खेत चौहदी, लगान, भूमि का वर्गीकरण यह Map Report ROR Report प्रदर्शित है .
- इसके बाद आपको मैप रिपोर्ट Map Report पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप Map Report पर क्लिक करते हैं आपके सामने bhu naksha की PDF डाउनलोडेबल कॉपी आ जाती है .
- दरअसल आप अपना खाता जमाबंदी नकल देखते हैं वहां पर जमीन का प्लॉट संख्या कॉलम के नीचे दिए गए प्लाट संख्या पर अगर आप क्लिक करते हैं. वहां पर भी आपको आपके प्लॉट या खेत जमीन का नक्शा देखने को मिल सकता है.
दाखिल खारिज/ LPC ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Dakhil kharij online Mutation):
- ऑनलाइन दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है यह हम विस्तार से जानेंगे.
- जमीन, प्लॉट खरीदी के बाद अक्सर हमें दाखिल खारिज जमाबंदी हमारे नाम करवाना आवश्यक हो जाता है.
- जमीन की रजिस्टर्ड डीड हमारे पास तो होती है लेकिन उसी के साथ जमाबंदी, अपना खाता रजिस्टर कराना जरूरी हो जाता है.
लैंड रिकॉर्ड Bihar Bhumi पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- Land record bihar bhumi पोर्टल पर अपना खाता, जमाबंदी,भूलेख खसरा तो हम बगैर लॉगिन किए ही देख सकते हैं .
- लेकिन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है.
- बिहार भूमि वेबसाइट पर आने के बाद ऑनलाइन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन पर क्लिक करें.
- आपके सामने Login और Registration करने का विकल्प दिख रहा है .
- Registration पर क्लिक करें.
- अब User Registration का फॉर्म आपके सामने है .
- यहां पर आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन और एड्रेस डिटेल का चयन करना है.
- जिसके अंदर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड, घर का पता, टाउन/ सिटी, जिला, राज्य, पिन कोड आदि है.
- लैंड रिकॉर्ड बिहार भूमि पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के लिए Register Now पर क्लिक करें .
दाखिल खारिज आवेदन करें (Dakhil kharij apply online):
- अगर आप सही तरीके से रजिस्टर हो चुके हैं तो एक स्टेप पीछे जाकर लॉगिन कर ले.(Dakhil kharij apply online login page at Land record bihar bhumi)
- Login करने के बाद आपको जिला और सर्कल का चयन करना है.
- अब आपको Apply new mutation पर क्लिक करना है .
- जैसे ही आप अप्लाई न्यू म्यूटेशन पर क्लिक करते हैं आपके सामने ऑनलाइन म्यूटेशन का नया फॉर्म आ जाएगा.
- यहां पर आपको एप्लीकेंट्स डिटेल, डॉक्यूमेंट डिटेल, बायर डिटेल, सेलर डिटेल, प्लॉट डिटेल और अपलोड डॉक्यूमेंट टैब दिख रही है .
- यह संपूर्ण भूमि जानकारी रजिस्टर्ड डीड के अंदर उपलब्ध है.
- सब जानकारी सेव करने के बाद आपको दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड भी करना है.
- पीडीएफ फाइल अपलोड करने के बाद आपको पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी वह सेव कर ले और लिख कर भी रखें .
- वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर संबंधित कार्यालय से फोन आएगा और वह प्रत्यक्ष रूप से वेरीफाइड करेंगे .
- Dakhil kharij आवेदन करने में अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो कमेंट में लिखें हम पूर्ण डिटेल के साथ अपडेट कर देंगे .
दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति कैसे देखें?(Application status of Mutation)
- दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति जानने के लिए Land record bihar bhumi/Dakhil kharij पर जाएं.
- जिला,अंचल और वर्ष सत्र का चयन करें .
- अगर आपके पास केस नंबर है तो केस नंबर दर्ज करें या फिर नाम दर्ज करें .
- अगर आप मौजा वाइज सेलेक्ट करके सर्च करते हैं तो सभी म्यूटेशन आवेदन की स्थिति आपके सामने होगी .
- केस नंबर हल्का अपना खाता नंबर प्लॉट नंबर आवेदक कर्ता का नाम आवेदन दिनांक के साथ आपको म्यूटेशन आवेदन की स्थिति दिख रही है
- अपने नाम के आगे View पर क्लिक करें और आवेदन की स्थिति देखें .
- म्यूटेशन आवेदन की स्थिति को आप पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं, प्रिंट कर सकते हैं .
Bihar Bhumi सम्बंधित प्रश्न (FAQs):
मोबाइल पर या कंप्यूटर पर आप अब भूमि विवरण अपना खाता बड़ी आसानी से देख सकते हैं .अपना खाता जमाबंदी,भूलेख नकल के लिए आपको अब पटवार खाने जाने की जरूरत नहीं है.
आपको बिहार भूमि वेबसाइट पर जाना होगा जिसे आप Google पर Land record bihar लिखकर सर्च कर सकते हैं या फिर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. लेकिन क्लिक करने से पूर्व अपना खाता भूलेख कैसे देखें यह जान ले
ऑनलाइन दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है यह हम विस्तार से जानेंगे.
जमीन, प्लॉट खरीदी के बाद अक्सर हमें दाखिल खारिज जमाबंदी हमारे नाम करवाना आवश्यक हो जाता है.
विस्तार से जानने के लिए ऊपर दिए सूचनाओं का पालन करें.
महत्वपूर्ण सूचना:
- ऊपर दिए गए सारी भूमि जानकारी कंप्यूटर जनित प्रति प्राप्त करने के लिए है.
- Bihar Land records द्वारा प्राप्त यह प्रत्यय केवल प्रार्थी की जानकारी के लिए है.
- बिहार भूमि वेबसाइट से प्राप्त इन अभिलेखों का किसी भी न्यायालय के साक्ष्य के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है.
i love how well explained all the updates very well.. realy appreciated efforts you have done. to check out all the new educational updates RajSSO ID check out . thanks so much
The information you have provided is good. Continue to share information in this way.SSO