Apna Khata राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे e-Dharti या “भूलेख” के नाम से भी जाना जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को घर बैठे अपनी भूमि से संबंधित रिकॉर्ड (भू-अभिलेख) आसानी से उपलब्ध कराना है. पहले इन जानकारियों को प्राप्त करने के लिए लोगों को पटवारखाने या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब “अपना खाता” पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया बहुत सरल हो गई है.

राजस्व मंडल राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई नई परियोजना में राजस्थान के सभी लोग अपना खाता खसरा जमाबंदी खेवट/खतोनी नंबर ऑनलाइन देख सकते हैं. तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या हस्ताक्षर वाली जमाबंदी प्रतिलिपि निशुल्क निकाल सकते हैं.
अब यहां पर दो प्रकार के नकल प्राप्त होती है .
- सूचनार्थ नकल जो सिर्फ हमारी जानकारी के लिए है.
- ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल जो तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन जमाबंदी नकल है .
इस योजना का नाम Apna Khata Jamabandi e Dharti रखा गया है. जिसे भूलेख भी कहा जाता है, भूलेख दो अलग शब्दों को मिलाकर बना है भू+लेख.
इस योजना के तहत हर कोई जमीन मालिक अपनी जमीन का पूर्ण विवरण Jamabandi /नामांतरण की प्रतिलिपि भूलेख देख सकता है. राजस्थान सरकार राजस्व मंडल जमाबंदी के तहत राजस्थान के सभी लोग अपनी जमाबंदी खेवट/खतोनी भूलेख ऑनलाइन देख सकते हैं.
योजना का नाम: | Apna khata Rajasthan gov in Bhulekh |
किसके द्वारा लॉन्च हुई: | राजस्थान राज्य सरकार |
लाभकारी: | राजस्थान के नागरिक |
योजना का उद्देश्य: | भूमि अभिलेख संबंधित जानकारी प्राप्त करना |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक: | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ |
अपनी भूमि, ज़मीन या खेत की जमाबंदी की नकल, नामांतरण की प्रतिलिपि, खसरा नंबर, जमीन का नक्शा अब हर कोई इंटरनेट मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं. ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल प्राप्त कर सकते हैं. इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की जनता को उनकी भूमि या ज़मीन के बारे में जानकारी देने के लिए यह योजना बनाई गई है.
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी शुल्क: | निशुल्क |
ई-हस्ताक्षरित नामांतरण शुल्क: | निशुल्क |
Apna Khata e Dharti के फायदे:
सुविधाजनक और समय बचाने वाला: घर बैठे किसी भी समय और कहीं से भी भूमि रिकॉर्ड तक पहुँच.
पारदर्शिता: भूमि लेनदेन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है और धोखाधड़ी की संभावना को कम करता है.
स्पष्ट भूमि शीर्षक: संपत्ति खरीदने या बेचने से पहले भूमि के शीर्षक का सत्यापन आसान हो जाता है, जिससे विवाद कम होते हैं.
लागत प्रभावी: बिचौलियों की आवश्यकता समाप्त हो जाती है, जिससे शुल्क की बचत होती है.
कानूनी और वित्तीय सहायता: जमाबंदी नकल और भू-नक्शा बैंक ऋण, संपत्ति लेनदेन और कानूनी विवादों को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं.
भूलेख राजस्थान में आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे देख सकते हैं और तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या हस्ताक्षर वाली ई-साइन जमाबंदी निकाल भी सकते हैं.
अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी के पास पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है. राजस्थान Apnakhata में सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यह सुविधा मिल सकती है.
Also Read: SSO ID Registration कैसे करें? Sso.rajasthan.gov.in
अपना खाता/जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें?
- अपना खाता ऑनलाइन देखने के लिए भूलेख अपना खाता वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in ओपन करें.
- लेकिन उसके पहले ऑनलाइन जमाबंदी नकल भूलेख कैसे निकालना है वह अच्छी तरह से समझ ले.
- Apna khata जमाबंदी नकल की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए जमाबंदी नकल Tab पर क्लिक करें.

- जिला व तहसील चुने.
- जिला व तहसील का चुनाव के बाद जमाबंदी वर्ष गत अथवा चालू में दर्ज करें .
- E Dharti जमाबंदी प्रतिलिपि / नामांतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए अपना गांव नीचे दिए गए लिस्ट में से या गांव का प्रथम अक्षर चुने.
- जमाबंदी वर्ष चौसाला पद्धति जमाबंदी या ऑनलाइन जमाबंदी दोनों में से एक चुने.
- यहां पर हम ऑनलाइन जमाबंदी चुनते हैं.

- जमाबंदी की प्रतिलिपि अथवा नामांतरण की प्रतिलिपि इन दो विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें.
- हमें यहां पर जमाबंदी की प्रतिलिपि देखना है तो हम जमाबंदी प्रतिलिपि विकल्प चुनते हैं.

- जमाबंदी प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए निम्न विकल्पों में से किसी एक को चुने. वर्तमान नकल, दिनांक से, गत नकलसे, अपना खाता नंबर से, खसरा नंबर से, नाम से.
- खाता संख्या चयन करते ही जमाबंदी की सूचना आपके सामने हैं.
- अपना खाताजमाबंदी नकल सूचना अर्थ और ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल दोनों ही आप डाउनलोड कर सकते हैं.
- Apna khata raj nic in e dharti पर सूचनार्थ नकल निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल निशुल्क है और नामांतरण की प्रतिलिपि के लिए किसी भी तरह का भुगतान करना नहीं है यह अब निशुल्क प्राप्त होती है.

जमाबंदी केवट खतौनी प्रतिलिपि में जानकारी दी गई है जैसे की- खसरा संख्या, क्षेत्रफल, भूमि वर्गीकरण, कृषक द्वारा संदत्त लगान, सिंचाई के साधन, अंतरण के क्रम में प्रमाणित नामांतर करण संख्या व दिनांक इत्यादि.
Apna khata सूचनार्थ प्रतिलिपि और ई-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि में कोई खास अंतर तो है नहीं. लेकिन ई-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि में आवेदक की सूचना जैसे आवेदक का नाम, पता, आईपी ऐड्रेस और समय बताया गया है.
अपना खाता पर नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अपना खाता राजस्थान राजस्व मंडल Apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
नामांतरण के लिए आवेदन करें इस बटन को क्लिक करें.
इस नए पेज पर आपको आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, आवेदक का मोबाइल नंबर, और पता दर्ज करना है.
आप जिस कोई गांव में नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस गांव को जिला, तहसील, गांव के क्रम में चुने.
अपना खाता राजस्थान ई धरती में नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं वह चुने.
जिस किसी प्रकार का आवेदन आप करना चाहते हैं उस नामांतरण खोलने के लिए अलग-अलग दस्तावेज आवश्यक है. वह दस्तावेज नीचे विस्तार से बताए गए हैं.
आवश्यक दस्तावेज डाक्यूमेंट्स पीडीएफ फाइल में अपलोड करना है. पीडीएफ फाइल की साइज 150kb तक ही सीमित है.
अगर आप दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं तो आपका नामांतरण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

नामांतरण के प्रकार और आवश्यक दस्तावेज डाक्यूमेंट्स:
1. बैंक से लिए गए ऋण और उनका नामांतरण दर्ज करने हेतु- नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़: | 1. पंजीकृत रहन पत्र 2. गैर पंजीकृत रहन पत्र |
2. रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़: | 1. मूल रहनमूक्त पत्र |
3. विरासत का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़: | 1. मृत्यु प्रमाण पत्र2. प्रमाणित वारिस सजरा |
4. हकत्याग का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़: | 1. पंजीकृत हक़त्याग पत्र |
5. उपहार का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़: | 1. पंजीकृत उपहार पत्र |
6. नाबालिग से बालिग का नामांतरण दर्ज करने हेतु नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़ | 1. तहसीलदार या उच्चाधिकारी का नाबालिक से बालिग दर्ज करने का आदेश2. आयु के प्रमाण स्वरूप फोटो पहचान पत्र की प्रति |
आपके पास संबंधित दस्तावेज डाक्यूमेंट्स है तो आगे बढ़े.
नामांतरण करने खाता संख्या खसरा संख्या का चयन करें.
संबंधित दस्तावेज डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
Apnakhata.raj.nic.in पर नामांतरण के लिए आवेदन सबमिट कर दे.
जमाबंदी प्रतिलिपि शुल्क
क्र.सं. | अभिलेख का नाम | परिमाण | शुल्क |
1 | जमाबंदी प्रतिलिपि | 10 खसरा नं. तकप्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये | निशुल्क |
2 | नक्शा प्रतिलिपि | प्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये | निशुल्क |
3 | नामांतरण पी21 | प्रत्येक नामांतरण के लिये | निशुल्क |
Jamabandi shulk
जिलेवार नामांतरण की स्थिति
सरकार की राजस्व मंडल की वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in ओपन करें.
नामांतरण की स्थिति टैब पर क्लिक करें.
यहां पर आपको नामांतरण का विवरण जिलेवार आधार पर दिखेगा.
जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 03/09/2025 तक- यहां पर देखिए
महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक:
नामांतरण के लिए आवेदन: | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/publicApplication.aspx |
नामांतरण की स्थिति: | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/track_meanmedian.aspx |
सहमति विभाजन के लिए आवेदन: | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/Vibhajan_Application.aspx |
सीमा ज्ञान हेतु आवेदन: | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/Seema_Gyan.aspx |
आवेदन की वर्तमान स्थिति: | https://apnakhata.rajasthan.gov.in/TrackMutationAvantan.aspx |
Also Read: SSO ID में JanAadhaar ID नंबर कैसे अपडेट करें?
Address
राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर
Collector Office Website Links:
Apna Khata Jamabandi संबंधित सवाल FAQs:
Step 1: Apna khata raj nic in वेब पोर्टल ओपन करें.
Step 2: जमाबंदी नकल TAB पर क्लिक करें और अपना जिला और तहसील का नाम चुने.
Step 3: गांव का नाम दर्ज करें.
Step 4: आवेदक की जानकारी चयन करें जैसे आवेदक का नाम, शहर, पता, पिन कोड.
Step 5: नाम दर्ज करें और जमाबंदी की सूचना ढूंढे.
Step 1: Apna khata raj nic in वेब पोर्टल ओपन करें.
Step 2: जमाबंदी नकल TAB पर क्लिक करें और अपना जिला और तहसील का नाम चुने.
Step 3: गांव का नाम सेलेक्ट करें.
Step 4: आवेदक की जानकारी चयन करें जैसे आवेदक का नाम, शहर, पता, पिन कोड.
Step 5: नामांतरण का सही विकल्प और नामांतरण संख्या चयन करें जैसे रहनमुक्त, विरासत, उपहार, शुद्धि पत्र, बेचान, हकत्याग, विभाजन.
Step 6: Apna khata.raj.nic.in पर नामांतरण नामांतरण नकल आप प्राप्त कर सकते हैं.
1. जमाबंदी नकल हर कोई मुफ्त में देख सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक सूचनार्थ जमाबंदी नकल है.
2. Apna Khata e-Dharti Jamabandi ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देना नहीं है.
महत्वपूर्ण सूचना:
अगर वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-
इस समय राजस्थान सरकार के ई-धरती पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है. ApnaKhata Jamabandi e Dharti वेबसाइट पर राजस्थान राज्य के कृषि भू अभिलेख के अंतर्गत जमाबंदी की प्रति उपलब्ध है.
सूचनार्थ प्रतिलिपि का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है. इस नकल का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में इस समय तो भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.
प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति जमाबंदी/ नामांतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए निर्धारित कियोस्क सेंटर पर कृपया आवेदन करें. या ई मित्र लॉग इन माध्यम से तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन जमाबंदी नकल प्राप्त कर सकते हैं.
nand gao bisalpur (pilibhit)
up nand gao bisalpur (pilibhit)
aaj apna khata site nhi khul rhi h
apna khata site nahi chal raha to yaha click kare