महाभूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) ऑनलाइन देखें bhulekh.mahabhumi.gov.in

Table of Contents

महाभूलेख महाराष्ट्र राज्य भूमि अभिलेख विना स्वाक्षरीत/ स्वाक्षरीत गाव नमुना नंबर 7/12 और 8अ मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन सातबारा बघणे. भूलेख महाभूमि,डिजिटल स्वाक्षरीत प्रॉपर्टी कार्ड (Digitally signed property card), Mahabhulekh digital signature satbara.

  • महा भूलेख महाराष्ट्र सरकार (महाराष्ट्र शासन) द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है.
  • Mahabhulekh वेब पोर्टल की निर्मिती महाराष्ट्र सरकार के भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए किया गया है .
  • भूलेख महाभूमि के माध्यम से भूमि के या जमीन के मालिक अपनी जमीन की 7/12 (सातबारा) और 8अ मालमत्ता पत्रक (खसरा खतौनी या जमीन का पट्टा) ऑनलाइन नकल बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
  • Mahabhulekh वेब पोर्टल भूमि दस्तावेज प्रणाली का अभ्यागत 1 नवंबर 2015 से बताया गया है, संभवतः इस वेबसाइट की शुरुआत 2012 में हुई थी (web.archive.org के अनुसार).
  • जमाबंदी आयुक्त और संचालक भूमि अभिलेख कार्यालय पुणे शहर में है .
  • MAHA Bhulekh (i.e. Maharashtra Bhumi Abhilekh maha abhilekh) महाराष्ट्र राज्य की एक भूमि रिकॉर्ड वेबसाइट जो नागरिकों को 7/12 और 8A ऑनलाइन प्रदान करती है.
🌏 योजना का नाम:महा भूलेख महाभूमि, Mahabhumi abhilekh
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: महाराष्ट्र राज्य सरकार 
🌏 लाभकारी:महाराष्ट्र के नागरिक 
🌏 योजना का उद्देश्य:भूमि के संबंधित जानकारी प्राप्त करना 
🌏 महाभूमि वेबसाइट लिंक: https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
🌏 स्वाक्षरीत सातबारा लिंक:  https://digitalsatbara.mahabhumi.gov.in/
महाभूलेख महाराष्ट्र राज्य भूमि अभिलेख (7 12 सातबारा व 8अ) ऑनलाइन देखें 2024 bhulekh.mahabhumi.gov.in

महाभूलेख के फायदे:

  • इस वेब पोर्टल में समस्त महाराष्ट्र के भूमि रिकॉर्ड शामिल है.
  • आप सभी अपने जमीन का विवरण 7/12 और 8अ मालमत्ता पत्रक( खसरा खतौनी या जमीन का पट्टा ) घर बैठे देख सकते हैं.
  • अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी (तलाठी) के पास पटवारखाने (तलाठी सजा) जाने की जरूरत नहीं है.

महाभूलेख गाव नमुना नंबर सातबारा और 8अ ऑनलाइन कैसे देखें:

  • 7/12 और 8अ ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें. परंतु क्लिक करने से पूर्व यह निश्चित कर ले कि यहां विना स्वाक्षरीत गाव नमुना नंबर 7/12, 8अ और मालमत्ता पत्रक प्राप्त होगा.
  • अब आपके सामने Maha bhumi abhilekh महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग का का वेब पेज खुला हुआ है.
महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग का का वेब पेज भूलेख महाभूमि maha abhilekh

महसूल विभाग जिला और तालुका का चयन:

  • अब आपके सामने 6 महसूल विभाग दिख रहे हैं.
 महसूल विभागमहाभूलेख वेब पेज
1अमरावती विभागbhulekh.mahabhumi.gov.in/Amravati/Home.aspx
2छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) विभागbhulekh.mahabhumi.gov.in/Aurangabad/Home.aspx
3कोंकण विभागbhulekh.mahabhumi.gov.in/Konkan/Home.aspx
4नागपुर विभागbhulekh.mahabhumi.gov.in/Nagpur/Home.aspx
5नाशिक विभागbhulekh.mahabhumi.gov.in/Nashik/Home.aspx
6पुणे विभागbhulekh.mahabhumi.gov.in/Pune/Home.aspx
Mahabhulekh जिला तालुका और गांव का चुनाव
  • इसके बाद आपको आप 7/12 (सातबारा)  8अ और मालमत्ता पत्रक में से किसी एक का चुनाव करना होगा.
  • अब आपको आपका जिला आपका तालुका और गांव का चुनाव करना होगा.
  • आप की जमीन का सर्वे नंबर / गट नंबर, अक्षरी सर्वे नंबर / गट नंबर, पहिले नाव,  मधील नाव,  आडनाव,  संपूर्ण नाव इनमें से कोई एक सेलेक्ट करें.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब आपको बस  7/12 पहा टैब पर क्लिक या टच करना है.
  • अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा इंटर करना है.
  • आप की जमीन का Mahabhulekh सातबारा मालमत्ता पत्रक या 8अ इनमें से कोई एक आपके सामने है.
महा भूमि अभिलेख सातबारा मालमत्ता पत्रक आपके सामने है

जमिनीचा सातबारा बंद होणार? नेमका शासन निर्णय काय?


डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A, फेरफार और प्रॉपर्टी कार्ड मालमत्ता पत्रक कैसे देखें? 

मुख्य लेख: Digitalsatbara Mahabhumi से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A, फेरफार, मालमत्ता पत्रक निकाले

Digitalsatbara.Mahabhumi पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

  1. Digital 7/12 8A property card प्राप्त करने के लिए सबसे पहले digitalsatbara.mahabhumi.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर ले.
  2. डिजिटल सातबारा महाभूमि पोर्टल और New User Registration लिंक बटन नीचे दिए गए हैं.
  3. New User Registration करने के लिए आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन, एड्रेस इंफॉर्मेशन, लॉगइन संबंधित आईडी व पासवर्ड निश्चित कर ले.
  4. Digitally signed property card, 7/12, 8A, फेरफार प्राप्त करने के लिए आपको महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग Mahabhulekh को भुगतान करना होगा. 
  5. Digitalsatbara mahabhumi पोर्टल पर आपको अपना अकाउंट रिचार्ज करना है.
  6. मोबाइल रिचार्ज की तरह यह अकाउंट बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं. 
digitalsatbara-mahabhumi-gov-in-DSLR-Registration-User Registration-2024

आप यूलपिन नंबर जानते हैं तो डिजिटल हस्ताक्षर के साथ Online Digital Satbara कैसे डाउनलोड करें

ULPIN का अर्थ है Unique Land Parcel Identification Number। संक्षेप में आपकी जमीन का आधार नंबर.

प्रत्येक भूमि का ULPIN नंबर जमीन के दस्तावेज में ऊपर लिखा होता है या QR कोड के नीचे लिखा होता है.

  1. सबसे पहले Digitalsatbara.mahabhumi.gov.in पोर्टल पर लॉगइन करें.
  2. Do you Know ULPIN (आपल्याला युलपिन क्रमांक माहिती आहे का ?): बॉक्स में चेक मार्क दर्ज करें और ULPIN नंबर सही ढंग से लिखकर वेरीफाई करें.
  3. जिला, तालुका, गांव, सर्वे संख्या की पुष्टि करें.
  4. डाउनलोड बटन दबाएं और डिजिटल सातबारा डाउनलोड करें.
  5. आप राजस्व विभाग को पंद्रह रुपये प्राप्त करने के बाद आसानी से डिजिटल सातबारा ऑनलाइन सातबारा डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. अगर डिजिटल ऑनलाइन सातबारा डाउनलोड नहीं हुआ है तो आप पेमेंट हिस्ट्री में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ULPIN माहित असल्यास डिजिटल स्वाक्षरीत सातबारा डाऊनलोड

डिजिटल स्वाक्षरीत ७/१२ – DIGITAL SIGNATURE SATBARA UTARA कैसे देखें डाउनलोड करें?

  1. Digitalsatbara.Mahabhumi.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करें.
  2. जिला, तालुका, गांव, सर्वे नंबर/ गट नंबर (Survey No./Gat No.) का चयन करें.
  3. डिजिटल स्वाक्षरीत ७/१२ (Digital signature satbara utara) प्राप्त करने के लिए आपको महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग को ₹15 का भुगतान करना होगा.
  4. डाउनलोड बटन दबाएं और डिजिटल ईसाइन 7/12 utara डाउनलोड करें.
  5. Satbara utara डाउनलोड नहीं हुआ है तो पेमेंट हिस्ट्री ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर ले. 
  6. डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित 7/12 (digital satbara) का उपयोग सभी आधिकारिक और कानूनी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. 
digital signature satbara-mahabhumi-gov-in-DSLR-Digitally signed 7 12-2022-23

डिजिटल स्वाक्षरीत ८अ – DIGITALLY SIGNED 8A कैसे देखें डाउनलोड करें?

  1. Digitalsatbara.Mahabhumi पोर्टल पर लॉगिन करें.
  2. जिला, तालुका, गांव का चयन करें.
  3. 8अ खाता नंबर या नाम का चयन करें.
  4. लास्ट नेम का चुनाव सही होगा लास्ट नेम लिखने के बाद अपना नाम चुने.
  5. यहां पर आपके नाम के साथ आपका खाता नंबर भी दिख रहा होगा.
  6. डिजिटल स्वाक्षरीत 8अ (Digitally signed 8A) प्राप्त करने के लिए आपको महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग Mahabhulekh को ₹15 का भुगतान करना होगा.
  7. डाउनलोड बटन दबाएं और डिजिटल ईसाइन 8अ डाउनलोड करें.
  8. Digitally eSigned 8A डाउनलोड नहीं हुआ है तो पेमेंट हिस्ट्री ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर ले.
  9. यह खाता अभिलेख 7/12 डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित डेटा पर आधारित है, इसलिए किसी हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है.
  10. मालमत्ता पत्रक- डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित 8A (digital 8A) का उपयोग सभी आधिकारिक और कानूनी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. 
digital signature-mahabhumi-gov-in-DSLR-Satbara-Live8a-2022-23

डिजिटल स्वाक्षरीत महाभूलेख प्रॉपर्टी कार्ड – DIGITALLY SIGNED PROPERTY CARD कैसे डाउनलोड करें?

  1. मालमत्ता पत्रक डिजिटल साइन प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने के लिए Digitalsatbara.Mahabhumi पोर्टल पर लॉगिन करें.
  2. विभाग(Region),जिला(District), कार्यालय(Office), गांव(Village) सी.टी.एस नंबर. (CTS No.)का चयन करें.
  3. डिजिटल स्वाक्षरीत प्रॉपर्टी कार्ड (Digitally signed property card) प्राप्त करने के लिए आपको महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग को ₹45 का भुगतान करना होगा.(यह भुगतान शहरी विभाग में ₹90, ₹135 हो सकता है)
  4. डाउनलोड बटन दबाएं और डिजिटल ईसाइन प्रॉपर्टी कार्ड / esigned property card डाउनलोड करें.
  5. Digitally eSigned property card डाउनलोड नहीं हुआ है तो पेमेंट हिस्ट्री ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर ले.
  6. डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित महाभूलेख प्रॉपर्टी कार्ड/मालमत्ता पत्रक का उपयोग सभी आधिकारिक और कानूनी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.
digitalsatbara-mahabhumi-Digitally signed property card डिजिटल स्वाक्षरीत प्रॉपर्टी कार्ड मालमत्ता पत्रक

डिजिटल स्वाक्षरीत फेरफार – DIGITALLY SIGNED eFERFAR कैसे देखें डाउनलोड करें?

  1. स्वाक्षरीत फेरफार/signed  eFerfar प्राप्त करने के लिए Digitalsatbara.Mahabhumi पोर्टल पर लॉगिन करें.
  2. जिला, तालुका, गांव, फेरफार नंबर (Mutation No.) का चयन करें.
  3. डिजिटल स्वाक्षरीत फेरफार (Digitally signed 7/12) प्राप्त करने के लिए आपको महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग को ₹15 का भुगतान करना होगा.
  4. डाउनलोड बटन दबाएं और डिजिटल ईसाइन फेरफार डाउनलोड करें.
  5. eफेरफार डाउनलोड नहीं हुआ है तो पेमेंट हिस्ट्री ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर ले.
digitalsatbara-mahabhumi-gov-in-DSLR-Satbara-eFerfar-2023

महाराष्ट्र राज्य के जिला प्रशासन के लिंक:

 महसूल विभागविभाग अंतर्गत जिले के नाम
1अमरावती विभाग:अकोला, अमरावती, बुलडाणा, यवतमाळ, वाशिम
2छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) विभाग:उस्मानाबाद, छत्रपति संभाजीनगर(औरंगाबाद), जालना, नांदेड, परभणी, बीड, लातूर, हिंगोली
3कोंकण विभाग:ठाणे, पालघर, मंबई उपनगर, रत्नागिरी, रायगड, सिंधुदुर्ग
4नागपुर विभाग:गडचिरोली, गोंदिया, चंद्रपूर, नागपूर, भंडारा, वर्धा
5नाशिक विभाग:अहमदनगर, जळगाव, धुळे, नंदुरबार, नाशिक
6पुणे विभाग:कोल्हापूर, पुणे, सांगली, सातारा, सोलापूर

Mahabhulekh संबंधित महत्वपूर्ण सूचना:

  • अगर आपको सातबारा मालमत्ता पत्रक या 8अ नहीं दिखाई दे रहा है तो ब्राउज़र में से पॉप अप अनब्लॉक कीजिए
  • अगर वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-
  1. इस समय महाराष्ट्र सरकार के महाभूलेख पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
  2. सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.
  • विना स्वाक्षरीत सातबारा व ८ अ सूचना का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
  • Satbara digital signature / डिजिटल स्वाक्षरीत ७/१२, ८अ और मालमत्ता पत्रक/प्रॉपर्टी कार्ड सरकारी और कानूनी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर कृपया आवेदन करें. (CSC सेंटर, आपले सरकार,तहसील कार्यालय,आदि ).
  • website mahabhulekh.maharashtra.gov.in is migrated tobhulekh.mahabhumi.gov.in

Mahabhulekh Mahabhumi सातबारा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs):

1. डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12 Digitally Signed 7/12 कैसे डाउनलोड करें?

Digitally Signed 7/12 प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें: 
Step 1. डिजिटल सातबारा महाभूमि पोर्टल https://digitalsatbara.mahabhumi.gov.in/ पर जाएं.
Step 2. Digitally Signed 7/12 टैब क्लिक करें. 
Step 3. जिले का चयन करें 
Step 4. तालुका का चयन करें 
Step 5. गांव का चयन करें 
Step 6. सर्वे नंबर / गट नंबर खोजें
Step 7. सर्वे नंबर / गट नंबर चुनें
Step 8. डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
Step 9. Digital 7/12 फाइल डाउनलोड होने के बाद PNR से भुगतान ₹15 काट लिया जाएगा.

2. डिजिटल स्वाक्षरीत 8अ Digitally Signed 8A कैसे डाउनलोड करें?

डिजिटल स्वाक्षरीत 8अ Digitally Signed 8A प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
Step 1. डिजिटल सातबारा महाभूमि पोर्टल https://digitalsatbara.mahabhumi.gov.in/ पर जाएं.
Step 2. Digitally Signed 8A टैब क्लिक करें.
Step 3. जिले का चयन करें 
Step 4. तालुका का चयन करें 
Step 5. गांव का चयनकरें करें 
Step 6. खाता संख्या दर्ज करें 
Step 7. डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
Step 8. Digitally Signed 8A फाइल डाउनलोड होने के बाद PNR से भुगतान ₹15 काट लिया जाएगा.

3. डिजिटल स्वाक्षरीत प्रॉपर्टी कार्ड/Digitally signed property card कैसे डाउनलोड करें ?

डिजिटल स्वाक्षरीत प्रॉपर्टी कार्ड/Digitally signed property card मालमत्ता पत्रक प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
Step 1. डिजिटल सातबारा महाभूमि पोर्टल https://digitalsatbara.mahabhumi.gov.in/ पर जाएं.
Step 2. Digitally Signed Property card टैब क्लिक करें.
Step 3. विभाग का चयन करें 
Step 4. जिला का चयन करें 
Step 5. कार्यालय का चयन करें 
Step 6. गांव का चयन करें 
Step 7. CTS नंबर दर्ज करें 
Step 8. CTS नंबर चुनें 
Step 9. डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
Step 10. Digitally Signed 8A फाइल डाउनलोड होने के बाद PNR से भुगतान ₹45 काट लिया जाएगा.
Step 11. प्रॉपर्टी कार्ड / मालमत्ता पत्रक संबंधित भुगतान शहरी जगहों पर अलग अलग हो सकता है (₹45, ₹90, ₹135)

4. ऑनलाईन सातबारा कसा बघायचा?

कुणासाठीही ऑनलाईन सातबारा बघणे झाले आहे अगदी सोपे.
सर्वप्रथम bhulekh.mahabhumi.gov.in साईट ओपन करा.
ऑनलाईन सातबारा बघण्यासाठी अमरावती, औरंगाबाद, कोकण, नागपूर, नाशिक, पुणे यापैकी योग्य विभाग निवडा.
यानंतर जिल्हा तालुका व गावाची निवड करा.
तुमच्या जमिनीचा सर्वे नंबर/ गट नंबर/ नाव लिहा.
तुमचा मोबाईल नंबर लिहा व व्हेरिफिकेशन कैप्चा टाईप करा.
आपला ऑनलाईन सातबारा Maha abhilekh आपल्यासमोर आहे.
Mahabhulekh-ऑनलाईन सातबारा बघणे महाभूलेख-महाराष्ट्र --mahabhulekh.maharashtra.gov.in

5. जुना सातबारा, जुने फेरफार, नोंदवही ऑनलाईन कसे काढावे?

सर्वप्रथम आपले अभिलेख पोर्टल वर रजिस्ट्रेशन/लॉग इन करा. aapleabhilekh.mahabhumi.gov.in/erecords
बेसिक सर्च या टॅबवर क्लिक करा. जिल्हा तालुका निवडा.
सर्च रिझल्ट मध्ये दस्तावेज Add To Cart करा.
Review Cart मध्ये आपले दस्तावेज डाऊनलोड करा किंवा सेव करून प्रिंट करून घ्या.

6. ऑनलाईन सातबारा कसा बघावा पुणे शहर/जिल्हा?

सर्वप्रथम महाभुलेख महाभुमी bhulekh.mahabhumi.gov.in वेबसाईट ओपन करा.
ऑनलाईन सातबारा बघण्यासाठी अमरावती, छत्रपती संभाजीनगर, कोकण, नागपूर, नाशिक, पुणे यापैकी पुणे विभाग निवडा.
यानंतर पुणे जिल्ह्यातील तालुका व गावाची निवड करा.
तुमच्या जमिनीचा सर्वे नंबर/ गट नंबर/ नाव लिहा.
तुमचा चालू असलेला मोबाईल नंबर लिहा व व्हेरिफिकेशन कैप्चा टाईप करा.
पुणे शहर/ जिल्ह्यातीलऑनलाईन सातबारा Maha abhilekh आपल्यासमोर आहे.

-:सातबारा उतारा, ८अ, मालमत्ता पत्रक कसा काढावा मराठी मध्ये पाहण्यासाठी येथे क्लिक करा:-

3 thoughts on “महाभूलेख महाराष्ट्र (7/12 8अ) ऑनलाइन देखें bhulekh.mahabhumi.gov.in”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top