Contents
महाभूलेख महाराष्ट्र राज्य (महाराष्ट्र शासन) भूमि अभिलेख गाव नमुना नंबर 7/12 और 8अ मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन पहा. भूलेख महाभूमि
website mahabhulekh.maharashtra.gov.in is migrated to bhulekh.mahabhumi.gov.in
- महा भूलेख महाराष्ट्र सरकार (महाराष्ट्र शासन) द्वारा निर्मित एक ऑनलाइन पोर्टल है.
- Mahabhulekh वेब पोर्टल की निर्मिती महाराष्ट्र सरकार के भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए किया गया है .
- भूलेख महाभूमि के माध्यम से भूमि के या जमीन के मालिक अपनी जमीन की 7/12 (सातबारा) और 8अ मालमत्ता पत्रक (खसरा खतौनी या जमीन का पट्टा) ऑनलाइन नकल बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- यह वेब पोर्टल भूमि दस्तावेज प्रणाली का अभ्यागत 1 नवंबर 2015 से बताया गया है, संभवतः इस वेबसाइट की शुरुआत 2012 में हुई थी (web.archive.org के अनुसार).
- जमाबंदी आयुक्त और संचालक भूमि अभिलेख कार्यालय पुणे शहर में है .
- इस वेबसाइट को देखने के लिए 1366 * 768 रिसॉल्यूशन ठीक रहेगा (Best viewed with resolution 1366 * 768 in Firefox,Google Chrome, IE).
- हर तरह के मोबाइल फोन में भी यह वेबसाइट पोर्टल अच्छी तरह से चलता है .
महाभूलेख के फायदे:
- इस वेब पोर्टल में समस्त महाराष्ट्र के भूमि रिकॉर्ड शामिल है.
- आप सभी अपने जमीन का विवरण 7/12 और 8अ मालमत्ता पत्रक( खसरा खतौनी या जमीन का पट्टा ) घर बैठे देख सकते हैं.
- अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी (तलाठी) के पास पटवारखाने (तलाठी सजा) जाने की जरूरत नहीं है.
महाभूलेख गाव नमुना नंबर सातबारा और 8अ मालमत्ता पत्रक ऑनलाइन कैसे देखें:
- ऑनलाइन देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.परंतु क्लिक करने से पूर्व संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले.
- अब आपके सामने महाराष्ट्र शासन महसूल विभाग का का वेब पेज खुला हुआ है.
महसूल विभाग जिला और तालुका का चयन:
- अब आपके सामने 6 महसूल विभाग दिख रहे हैं.
महसूल विभाग | वेब पेज | |
1 | अमरावती विभाग | bhulekh.mahabhumi.gov.in/Amravati/Home.aspx |
2 | औरंगाबाद विभाग | bhulekh.mahabhumi.gov.in/Aurangabad/Home.aspx |
3 | कोंकण विभाग | bhulekh.mahabhumi.gov.in/Konkan/Home.aspx |
4 | नागपुर विभाग | bhulekh.mahabhumi.gov.in/Nagpur/Home.aspx |
5 | नाशिक विभाग | bhulekh.mahabhumi.gov.in/Nashik/Home.aspx |
6 | पुणे विभाग | bhulekh.mahabhumi.gov.in/Pune/Home.aspx |
- इसके बाद आपको आप 7/12 (सातबारा) 8अ और मालमत्ता पत्रक में से किसी एक का चुनाव करना होगा.
- अब आपको आपका जिला आपका तालुका और गांव का चुनाव करना होगा.
- आप की जमीन का सर्वे नंबर / गट नंबर या आपके नाम में का कोई भी एक शब्द यहां पर लिखना होगा.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अब आपको बस 7 / 12 पहा टैब पर क्लिक या टच करना है.
- अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा इंटर करना है.
- आप की जमीन का महाभूलेख सातबारा मालमत्ता पत्रक या 8अ इनमें से कोई एक आपके सामने है.
सातबारा के लिए जिला प्रशासन लिंक:
- 7 12 उतारा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के सभी जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण लिंक.
महत्वपूर्ण सूचना:
- अगर आपको सातबारा मालमत्ता पत्रक या 8अ नहीं दिखाई दे रहा है तो ब्राउज़र में से पॉप अप अनब्लॉक कीजिए
- अगर वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-
- इस समय महाराष्ट्र सरकार के महाभूलेख पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
- सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.
- इस सूचना का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
- इस नकल का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में इस समय तो भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.
- प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर कृपया आवेदन करें. (CSC सेंटर, आपले सरकार,तहसील कार्यालय,आदि ).
आपली चावडी पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें
good information on महाभूलेख महाराष्ट्र