युवा स्वाभिमान योजना का उद्देश्य :
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत हो गई है .इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य की बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार प्राप्त होगा.योजना अनुसार अगर युवा पूरी महा तक रोजगार व कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करता है तो उसे प्रतिमाह ₹4000 स्टाइपेंड (Stipend) भी प्राप्त होगा. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भविष्य में भी स्थाई रोजगार प्राप्त हो सके यह सरकार का उद्देश्य है.
योजना के लिए आवश्यक पात्रता :
- बेरोजगार युवा की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच हो.
- युवा की परिवार का वार्षिक उत्पन्न ₹200000 से कम ही हो .
- मध्यप्रदेश राज्य का डोमिसाइल या मूल निवासी हो.
- मनरेगा कार्ड धारक ना हो.
- Yuva Swabhiman Yojana MP सभी वर्गों के लिए लागू है जैसे अनुसूचित जाति/ जनजाति ओबीसी, सामान्य वर्ग और बीपीएल परिवार
आवश्यक दस्तावेज:
- युवा स्वाभिमान योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है.
- आधार कार्ड के साथ बैंक खाता भी जरूरी है .
- प्रतिमाह ₹4000 स्टाइपेंड (Stipend) प्राप्त करने के लिए बैंक खाता वह आधार कार्ड लिंक आवश्यक हो.
युवा स्वाभिमान योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें:
- पात्र आवेदक सर्वप्रथम युवा स्वाभिमान योजना रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर जाएं और पंजीकरण करें .
- नवीन पंजीकरण करने के लिए यहां पर क्लिक करें- yuvaswabhimaan.mp.gov.in परंतु क्लिक करने से पूर्व पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले .
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म है .
- * चिन्ह वाली सभी जगह को भरना अनिवार्य है.
- व्यक्तिगत विवरण, पंजीकरण के विवरण का चयन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें .
- युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन के बाद प्रिंट आउट प्राप्त कर ले.
कैसे होगी ऑनबोर्डिंग:
- अब आपको सभी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा प्राप्त होगी.
- पहले आओ पहले पाओ FCFS (First Come First Serve) इस आधार पर ऑनबोर्डिंग होगी.
- आप ने दिए गए दस्तावेज आधार कार्ड के आधार पर आपका सत्यपान होगा इसे ई-केवाईसी भी कहते हैं (e-KYC)
- पहले 10 दिन और बाद में 90 दिन कौशल एवं तकनीकी विकास हेतु आपको प्रशिक्षण दिया जाएगा .
स्टाइपेंण्ड भुगतान एवं उपस्थिति:
- Yuva Swabhiman Yojana के तहत आपकी उपस्थिति 33% कार्य में और 70% प्रशिक्षण में आवश्यक है
- दिए गए सभी सूचनाओं के हिसाब से सब सही है तो राज्य स्तरीय नोडल खाते से नोडल अधिकारी आपके आधार लिंक बैंक खाते में ₹4000 डिपॉजिट कर देंगे .