उत्तर प्रदेश सरकार की राजस्व परिषद भूलेख खतौनी वेबसाइट हमें अपने जमीन से संबंधित कई जानकारियां देती है. जिस तरह से हमारे जमीनों का एक नंबर या कोड होता है. उसी तरह से हमारे ग्राम गांव का भी एक यूनिक ग्राम खतौनी कोड होता है.जिसे विलेज कोडभी कहते हैं वह कैसे जानना है, वह हम यहां पर विस्तार से समझेंगे.
🌏 योजना का नाम: | UP Bhulekh Land Records, Khatauni, Village code census |
---|---|
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार |
🌏 लाभकारी: | भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त करने वाले नागरिक |
🌏 योजना का उद्देश्य: | भूमि संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
🌏 वेबसाइट लिंक: | https://upbhulekh.gov.in/https://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/village_code_census.jsp |

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड ऑनलाइन कैसे देखें ?
- वैसे तो ग्राम खतौनी का कोड देखने के कई तरीके हैं.
- हम यहां पर सबसे पहले यू पी भूलेख वेबसाइट पर यह कोड देखेंगे.
UPbhulekh.gov.in वेबसाइट पर ग्राम खतौनी कोड कैसे देखें ?
- Upbhulekh.gov.in वेब पोर्टल अपने लैपटॉप या मोबाइल में ओपन करें.
- एक नंबर की टैब राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने इस पर क्लिक करें.
- अपना जिला जनपद चुने (क्लिक करें या टच करें).
- आपकी तहसील चुने
- ग्राम का नाम/ ग्राम कोड चुने टैब के नीचे ग्राम की लिस्ट है और लिस्ट के आगे 6 अंकों का कोड आपका ग्राम कोड आपके सामने है.
Vaad.up.nic.in पर राजस्व ग्राम कोड(सेन्सस कोड) कैसे देखें ?
- राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली वेबसाइट vaad.up.nic.in/Gata_wise.aspx ओपन करें.
- यहां पर आपको जनपद, तहसील, परगना और ग्राम का सही चुनाव करना है.
- जैसे ही आप ग्राम का चुनाव करते हैं. उसके आगे 6 अंकों वाला ग्राम कोड आपके सामने प्रदर्शित है.
महत्वपूर्ण लिंक्स
FAQs:
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड Village code census कैसे जाने?
Upbhulekh.gov.in वेब पोर्टल ओपन करें.
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने टैब पर क्लिक करें.
अपना जनपद (जिला) चुने.
तहसील चुने.
ग्राम का नाम/ ग्राम कोड चुने टैब के नीचे ग्राम की लिस्ट है और लिस्ट के आगे 6 अंकों का कोड आपका ग्राम खतौनी कोड है.
Umarpur Mira Ke Kitne Makan Hai Bijnor