Contents
अंत्योदय-सरल पोर्टल क्या है ?
Antyodaya-Saral Portal का उद्देश्य फेसलेस, पेपरलेस और कैशलेस सेवा / योजना डिलीवरी मॉडल के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के द्वारा हरियाणा में 232 योजनाओं और 310 सेवाओं के पूर्ण डिजिटलीकरण के माध्यम से नागरिक सेवा वितरण को बदलना है.
2017 में सरल हरियाणा पोर्टल की शुरुआत हुई थी.फरवरी 2020 में हरियाणा राज्य को बेहतर ई-गवर्नेंस सुविधाओं के लिए गोल्ड अवार्ड दिया गया.
- सरल पोर्टल हरियाणा के नागरिकों के लिए एक एकल सेवा वितरण पोर्टल है .
- ऑनलाइन माध्यम से किसी भी समय कहीं से भी सेवाओं / योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- सेवाओं और योजनाओं की स्थिति की लाइव ट्रैकिंग आप देख सकते हैं.
- Saral Portal के माध्यम से सेवाओं और योजनाओं का समय पर वितरण होता है.
- अंत्योदय-सरल पोर्टल का नागरिक सेवाओं और योजनाओं का पूर्ण डिजिटलीकरण लक्ष्य है.
सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Saral Haryana Portal ID Registration:
- सबसे पहले आप SaralHaryana.Gov.in वेबसाइट ओपन करें या यहां पर क्लिक करें. परंतु क्लिक करने से पहले समझ ले.
- SUBMIT बटन के नीचे New user ? Register here / नया उपयोगकर्ता ? यहां पर क्लिक या टच करें.
- अब आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा.
- यहां पर आपको आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और राज्य की जानकारी देनी है.
- वैलिडेशन कैप्चा भरे और वैलिडेट कर दे.
- इसके बाद आपके Email ID पर और मोबाइल पर दो अलग OTP आ गए हैं.दोनों OTP वैलिडेट कर ले.
- ओटीपी वैलिडेट करने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक आ गई है उस पर क्लिक करें.
- अब आपका सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
सरल हरियाणा पोर्टल पर सेवाओं और योजनाओं के लिए आवेदन:
- अगर आपका सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है तो आप हरियाणा सरकार की पात्र योजना और सेवाओं का लाभ सहज उठा सकते हैं.
- पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आप योजना और सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के बाद आपको एक आवेदन संदर्भ आईडी मिल जाएगी जिससे आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.
- हरियाणा सरकार द्वारा पारित योजनाएं सेवाएं की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें .
अंत्योदय सरल पोर्टल से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न:
उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आप लॉगिन कर सकते हैं .
नए उपयोगकर्ता ऊपर दिए गए सूचनाओं का पालन करके पंजीकरण कर सकते हैं .
लॉगइन के बाद आप स्क्रीन पर विभाग अनुसार योजना और सेवा का चयन कर सकते हैं .
आवेदन करने के बाद आपके ईमेल और मोबाइल पर एसएमएस से संदर्भ आईडी आपको मिली है .संदर्भ आईडी के माध्यम से आप एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं .
SUBMIT या जमा करें बटन के नीचे Forgot Password पर क्लिक करें और लॉगइन आईडी दर्ज करें. नए पासवर्ड के लिए आपको ईमेल भेजा जाएगा .