सरल पोर्टल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन | Saral Haryana Portal ID Registration

अंत्योदय-सरल पोर्टल क्या है ?

Antyodaya-Saral Portal का उद्देश्य फेसलेस, पेपरलेस और कैशलेस सेवा / योजना डिलीवरी मॉडल के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के द्वारा हरियाणा में 232 योजनाओं और 310 सेवाओं के पूर्ण डिजिटलीकरण के माध्यम से नागरिक सेवा वितरण को बदलना है.

🌏 योजना का नाम:Antyodaya-Saral Portal
🌏 किसके द्वारा लॉन्च हुई: हरियाणा राज्य सरकार 
🌏 लाभकारी:हरियाणा के नागरिक 
🌏 योजना का उद्देश्य:सेवाओं / योजनाओं संबंधित जानकारी प्राप्त करना 
🌏 आधिकारिक वेबसाइट लिंक: https://saralharyana.gov.in/

2017 में सरल हरियाणा पोर्टल की शुरुआत हुई थी.फरवरी 2020 में हरियाणा राज्य को बेहतर ई-गवर्नेंस सुविधाओं के लिए गोल्ड अवार्ड दिया गया. 

Haryana Saral Portal ID Registration
  • सरल पोर्टल हरियाणा के नागरिकों के लिए एक एकल सेवा वितरण पोर्टल है .
  • ऑनलाइन माध्यम से किसी भी समय कहीं से भी सेवाओं / योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • सेवाओं और योजनाओं की स्थिति की लाइव ट्रैकिंग आप देख सकते हैं.
  • Saral Portal के माध्यम से सेवाओं और योजनाओं का समय पर वितरण होता है.
  • अंत्योदय-सरल पोर्टल का नागरिक सेवाओं और योजनाओं का पूर्ण डिजिटलीकरण लक्ष्य है.

सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Saral Haryana Portal ID Registration:

सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें Saral Haryana Portal ID Registration

हरियाणा सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
  • अब आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा.
सिटीजन रजिस्ट्रेशन का पेज
  • यहां पर आपको आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और राज्य की जानकारी देनी है. 
  • वैलिडेशन कैप्चा भरे और वैलिडेट कर दे.
  • इसके बाद आपके Email ID पर और मोबाइल पर दो अलग OTP आ गए हैं.दोनों OTP वैलिडेट कर ले.
Email ID पर और मोबाइल पर दो अलग OTP
  • ओटीपी वैलिडेट करने के बाद आपके ईमेल पर एक लिंक आ गई है उस पर क्लिक करें.
  • अब आपका सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

सरल हरियाणा पोर्टल पर सेवाओं और योजनाओं के लिए आवेदन:

  • अगर आपका सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है तो आप हरियाणा सरकार की पात्र योजना और सेवाओं का लाभ सहज उठा सकते हैं. 
  • पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आप योजना और सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
  • आवेदन करने के बाद आपको एक आवेदन संदर्भ आईडी मिल जाएगी जिससे आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं. 
  • हरियाणा सरकार द्वारा पारित योजनाएं सेवाएं की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें .

अंत्योदय सरल पोर्टल से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न:

सरल हरियाणा पर लॉगिन कैसे करें ?

उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आप लॉगिन कर सकते हैं .
नए उपयोगकर्ता ऊपर दिए गए सूचनाओं का पालन करके पंजीकरण कर सकते हैं .

योजनाओं के लिए आवेदन कैसे करें?

लॉगइन के बाद आप स्क्रीन पर विभाग अनुसार योजना और सेवा का चयन कर सकते हैं .

आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें ?

आवेदन करने के बाद आपके ईमेल और मोबाइल पर एसएमएस से संदर्भ आईडी आपको मिली है .संदर्भ आईडी के माध्यम से आप एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं .

अंत्योदय सरल पोर्टल का पासवर्ड मैं भूल गया हूं, अब मुझे क्या करना चाहिए ?

SUBMIT या जमा करें बटन के नीचे Forgot Password पर क्लिक करें और लॉगइन आईडी दर्ज करें. नए पासवर्ड के लिए आपको ईमेल भेजा जाएगा .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top